Download Our App

Follow us

आपका समाचार पत्र...

Home » उत्तर प्रदेश » जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव उपेडा निवासी बस चालक ने शराब के नसे में एक महिला को रौंदा।

जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव उपेडा निवासी बस चालक ने शराब के नसे में एक महिला को रौंदा।

दिनाक:13/10/2024

जनपद हापुड़ 

रिपोर्ट by: गुलफाम सैफी 

जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव उपेडा निवासी बस चालक ने शराब के नसे में एक महिला को रौंदा।

जनपद हापुड़ थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव उपेडा एप्पल गार्डन के पास एक बस चालक ने शराब के नसे में एक महिला जो उपेडा निवासी थी जो की अपनी बेटी और बेटे के साथ चौपले से मेला देखकर आपने गांव वापस आ रही थी क्योंकि उस के गांव का ही लड़का बस को चला रहा था उसने देखा ड्राइवर और कंडक्टर शराब के नसे में थे तो महिला के बेटे ने बताया मेरी मां ने खूब सौर मचाया और शराब के नसे में एक न सुनी और एक बाइक सवार को टक्कर मार दी मेरे मां खिड़की से सौर मचाती रही तो ड्राइवर ने अचानक ब्रेक मारी और मेरी मां गिर गई और फिर उसके ऊपर गाड़ी चढा दी । महिला की मौके पर हुई दर्दनाक मौत परिजनों का रो रो कर हुआ बुरा हाल महिला पहले से ही विधवा थी जिसके पांच बच्चे हैं 4 लड़के 1 बेटी जिनका रो रो कर बुरा हाल महिला के पांच छोटे-छोटे मासूम बच्चे तड़प तड़प कर रो रो रहे बच्चो का नही कोई सहारा कोन करेगा इनका पालन पोषणपीड़ित द्वारा बताया कल इस ड्राइवर ने तीन लोगो को रोंदा मेला देखने आए एक बाइक सवार को भी रोदा और एक अपने ही गांव की महिला को भी मार दिया।

हापुड़ से स्टार भारत न्यूज़ 24 की रिपोर्ट।

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

Live Cricket