Download Our App

Follow us

आपका समाचार पत्र...

Search
Close this search box.
Home » खेल » सलेक्टर्स ने इन 26 खिलाड़ियों की खोली किस्मत,T20 World Cup खेलने PAK जाएगी टीम इंडिया, कब होगा फाइनल?

सलेक्टर्स ने इन 26 खिलाड़ियों की खोली किस्मत,T20 World Cup खेलने PAK जाएगी टीम इंडिया, कब होगा फाइनल?

Blind T20 World Cup 2024: भारतीय दृष्टिहीन क्रिकेट संघ (CABI) ने पाकिस्तान में होने वाले चौथे टी20 वर्ल्ड कप क्रिकेट फॉर द ब्लाइंड के लिए 26 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा कर दी है. यह टीम 27 अक्टूबर से नई दिल्ली में कड़ी ट्रेनिंग करेगी. भारतीय टीम पाकिस्तान में आयोजित होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में भाग लेने के लिए तैयार है, लेकिन अभी उन्हें भारत सरकार से अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) मिलने का इंतजार है.

चयन समिति ने 26 खिलाड़ियों को उनके हालिया प्रदर्शन और अनुभव के आधार पर चुना है. इन खिलाड़ियों को नई दिल्ली के विभिन्न मैदानों में कोचिंग कैंप में हिस्सा लेना होगा. इस कैंप के बाद चयन समिति 17 खिलाड़ियों की अंतिम टीम का चयन करेगी, जो पाकिस्तान में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी.

टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल कब

चौथे टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 22 नवंबर को होगी और इसका फाइनल 3 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा.

3 खिताब जीत चुका है भारत

पाकिस्तान दृष्टिहीन क्रिकेट परिषद (पीबीसीसी) पहली बार इस टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है. इससे पहले के तीन टी20 वर्ल्ड कप भारत में आयोजित किए गए थे, जिनमें से भारत ने दो बार पाकिस्तान और एक बार बांग्लादेश को हराकर खिताब जीते थे.

भारत की टीम

इलूरी अजय कुमार रेड्डी (बी1), देबराज बेहरा (बी1), गुडाडप्पा सन्नानिंगप्पा अरकेरी (बी1), महाराजा शिवसुब्रमण्यम (बी1), नरेशभाई बालूभाई तुमदा (बी1), नीलेश यादव (बी1), संजय कुमार शाह (बी1), शौकत अली (बी1), प्रवीण कुमार शर्मा (बी1), जिबिन प्रकाश मेलेकोट्टायिल (बी1), वेंकटेश्वर राव डुन्ना (बी2), पंकज भुए (बी2), लोकेश (बी2), रामबीर सिंह (बी2), नकुल बदनायक (बी2), इरफान दीवान (बी2), सोनू सिंह रावत (बी2), दुर्गा राव टोम्पाकी (बी3), सुनील रमेश (बी3), सुखराम माझी (बी3), रवि अमिति (बी3), धीनगर गोपू (बी3), दिनेशभाई चामयदाभाई राठवा (बी3), घेवर रेबारी (बी3), गंभीर सिंह चौहान (बी3), निखिल बथुला (बी3).

NEWS SOURCE Credit : lalluram

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

ढोंगी बाबा की काली करतूत: पीड़िता बोलीं- धमकी देकर कई बार की गंदी हरकत , प्रेत बाधा बताकर महिला से किया दुष्कर्म

मैनपुरी: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी से एक ढोंगी बाबा की काली करतूत सामने आई है, जहां आस्था के नाम पर

Live Cricket