दिनांक:14/10/2024
रिपोर्ट by:गुलफाम सैफी संवाददाता
जनपद हापुड़ की ट्रैफिक पुलिस की जोड़ी ने महत्वपूर्ण तरीके से संभाली मेले की व्यवस्था।
जनपद हापुड़ ट्रैफिक TSI पिलखुवा ट्रैफिक इंचार्ज कामेश सिंह और दीवान जी संजीव पवार की जोड़ी ने रामलीला मेले में जाने वाले हजारों लोगों की व्यवस्था को महत्वपूर्ण तरीके से संभाला कई दर्जन चालान किए।ट्रैफिक पुलिस की इस जोड़ी ने मेले में जाने वाले लोगों को राहत पहुंचाने के लिए।
तेज आवाज वाली बुलेट मोटरसाइकिल को सीज कर दिया इतना ही नहीं करीब 53 वाहनों के चालान किए गए यह वाहन वह थे जो मॉडिफाइड साइलेंसर, त तेज आवाज वाले होरन एक बाइक पर बिना हेलमेट के तीन लोग सवार, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन युज करने वाले नो पार्किंग में वाहन खड़े कर गायब हो जाने वाले सहित 53 वाहनों के चालान किए जबकि एक गाड़ी को सीज कर दिया गया करीब दो लाख रुपए का इन सभी वाहनों से संमन शुल्क वसूला जाएगा इस जोड़ी ने रामलीला दशहरा मेले में जाने वाले लोगों को राहत पहुंचाई जिसका क्षेत्र में लोगों ने धन्यवाद दिया।
हापुड़ से स्टार भारत न्यूज़ 24 की खास रिपोर्ट।