Download Our App

Follow us

आपका समाचार पत्र...

Home » उत्तर प्रदेश » हापुड़ के लिए गर्व की बात हापुड़ की बेटी बनी हरियाणा में जज किया पूरे जनपद का नाम रोशन

हापुड़ के लिए गर्व की बात हापुड़ की बेटी बनी हरियाणा में जज किया पूरे जनपद का नाम रोशन

दिनांक:16/10/2024

रिपोर्ट by: शराफत सैफी 

हापुड़ की बेटी बनी हरियाणा की जज

एक बार फिर हापुड़ की बेटी दृष्टी मारवाह पुत्री स्व. श्री संजय मारवाह निवासी, वैशाली कॉलोनी, दोमी रोड़ हापुड़ ने किया नाम रोशन हरियाणा में जुडिशियल सर्विस में परिक्षा उत्तीर्ण कर बनी सिविल जज। परिजनों में खुशी की लहर परिवार जनों ने दिवाली से पहले ही बनाई दिवाली 

 

वर्ष 2019 में की थी इन्मेंटैक कॉलिज गाजियाबाद से लॉ कम्लिट तब से कर रही थी जज बनने की तैयारी काफी बार इन्ट्रव्यू में सफलता बहुत करीब से रह जाती थी पर घर वालों के साथ और खुद पर विश्वास के साथ दृष्टि ने हार नहीं मानी और आखिर कड़ी मेहनत से अपना जज बनने के सपना साकार किया ।

दृष्टि के पिता के स्वर्गवास के पश्चात इनकी माता श्रीमति दिव्या मारवाह ने अपनी पुत्री को कभी उनके पिता की कमी महसूस नहीं होने दी और हमेश बेटी का हौसला बनाये रखा अपनी पुत्री की शिक्षा में हर सम्भव प्रयास किया। दृष्टि ने भी अपना फर्ज निभाया पिता के स्वर्गवास के बाद जी तोड़ मेहनत की और अपनी सफलता को प्राप्त किया दृष्टि के हरियाणा में जज बनने के बाद परिवार जनों वह सभी रिश्तेदार और जनपद हापुड़ का दृष्टि ने किया नाम रोशन।

हापुड़ से स्टार भारत न्यूज़ 24 की रिपोर्ट।

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

Live Cricket