Download Our App

Follow us

आपका समाचार पत्र...

Home » मनोरंजन » ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब …, Adah Sharma ने Sushant Singh Rajput का घर किराए पर लेने पर तोड़ी चुप्पी

ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब …, Adah Sharma ने Sushant Singh Rajput का घर किराए पर लेने पर तोड़ी चुप्पी

बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा (Adah Sharma) ने अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों के दिल में अपनी अलग पहचान बनाई हैं. कुछ समय पहले ही अदा शर्मा (Adah Sharma) दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के फ्लेट में शिफ्ट हुई हैं. सुशांत की मौत के 4 साल तक ये घर खाली पड़ा था. इस घर को कोई किराए पर नहीं लें रहा था. जिसक बाद अदा ने सुशांत के फ्लैट को किराए पर लिया और अपने परिवार के साथ रह रही हैं. सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) का घर किराए पर लेने के बाद अदा शर्मा (Adah Sharma) सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया था. जिसपर अब एक्ट्रेस ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है.

लेटेस्ट इंटरव्यू में ट्रोलर्स को करारा जवाब देते हुए अदा शर्मा (Adah Sharma) ने कहा,’ मुझे ये घर पसंद आया और मैं शिफ्ट हो गईं. उन्होंने कहा, मैं लोगों की राय के बारे में ज्यादा नहीं सोचती हूं. मेरी जिंदगी में बहुत सारी चीजें है जिसके बारे में मुझे सोचना है. एक एक्टर और बतौर इंसान आप हर एक चीज पर रिएक्ट नहीं कर सकते हो. हम सभी की जिंदगी में बहुत कुछ हैं करने के लिए. इसी के साथ ये फ्री देश है और हर किसी को अपनी राय रखने का हक है’.

एक्ट्रेस अदा शर्मा (Adah Sharma) ने आगे कहा कि ‘मुझे अपने फैसले पर किसी कोई सफाई देने की जरूरत नहीं है. अगर किसी को कुछ लगता है तो वो इसके बारे में बात कर सकता है. मैं यहां हर किसी को ये बताने नहीं आई हूं कि मैं अच्छी इंसान हूं. मैं लोगों को अपने फैसले के पीछे का कारण नहीं बताऊंगी. मैंने किया जो मुझे करना था और मैं खुद को जानती हूं. मुझे लगता है कि हमें किसी के लिए बदलने की जरूरत नहीं है. उसी तरह मैं भी किसी के लिए बदलना नहीं चाहूंगी. मैं उस घर में स्टेल हो गई हूं और मुझे वो जगह बहुत पसंद है’.

वहीं, अदा शर्मा (Adah Sharma) के वर्क फ्रंट की बता करें तो वह बॉलीवुड के साथ तमिल, तेलुगु और कन्नड़ भाषा में भी काम किया है. वो आखिरी बार ‘बस्तर द नक्सल स्टोरी’ में नजर आई थी. वहीं अब एक्ट्रेस रीता सान्याल नाम की सीरीज में नजर आएंगी. इसका ट्रेलर रिलीज हो गया है. ये सीरीज हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो गई है.

NEWS SOURCE Credit : lalluram

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

Live Cricket