Download Our App

Follow us

आपका समाचार पत्र...

Home » राजनीति » महाराष्ट्र: फडणवीस नागपुर साउथ वेस्ट से मैदान में, बीजेपी की पहली लिस्ट में 99 उम्मीदवारों का ऐलान

महाराष्ट्र: फडणवीस नागपुर साउथ वेस्ट से मैदान में, बीजेपी की पहली लिस्ट में 99 उम्मीदवारों का ऐलान

Maharashtra BJP 1st List:महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने 99 उम्मीदवारों वाली पहली लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस को नागपुर दक्षिण पश्चिम से उम्मीदवार बनाया गया है। इसके अलावा, प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले, मंत्री गिरीश महाजन, सुधीर मुनगंटीवार, अतुल सावे जैसे वरिष्ठ नेताओं के नाम शामिल हैं।

बीजेपी की लिस्ट के अनुसार, नागपुर दक्षिण से मोहन गोपालराव माते, नागपुर पूर्व से कृष्ण पंचम खोपड़े, तिरोरा से विजय भरतलाल रहांगडाले, गोंदिया से विनोद अग्रवाल, अमगांव से संजय हनवंतराव पुरम् को टिकट दिया गया है। इसके अलावा, बल्लारपुर से सुधीर मुनगंटीवार, चिमूर से बंटी भांगड़िया, वानी से संजीव रेड्डी, रालेगांव से अशोक रामाजी उड़के, यवतमाल से मदन येरवर, किनवट से भीमराव रामजी, भोकर से श्रीजय अशोक चव्हाण, नायगांव से राजेश संभाजी पवार, मुखेड़ से तुषार राठौड़ बीजेपी के उम्मीदवार होंगे।

इसके अलावा, हिंगोली से तानाजी मुटकुले, जिंतूर से मेघना, परतूर से बाबनराव, बदनापुर से नारायण कुचे, भोकरदन से संतोष रावसाहेब दानवे को मैदान में उतारा गया है। इसके अलावा, औरंगाबाद पूर्व से अतुल सावे, गंगापुर से प्रशांत बंब को बीजेपी ने अपना उम्मीदवार बनाया है। लिस्ट में नासिक पूर्व से राहुल उत्तमराव ढिकाले, नासिक पश्चिम से सीमाताई महेश हिरे, नालासोपारा से राजन नाइक, भिवंडी पश्चिम से महेश प्रभाकर, मुरबाद से किसन शंकर कथोरे, कल्याण पूर्व से सुलभा गायकवाड़ बीजेपी की उम्मीदवार होंगी।

NEWS SOURCE Credit : livehindustan

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

Live Cricket