उधम सिंह नगर: उत्तराखंड में उधम सिंह नगर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। दरअसल, पुलिस ने जनपद के पुलभट्टा क्षेत्र से तीन करोड़ रुपए कीमत की एक किलो से अधिक स्मैक बरामद की है। वहीं,पुलिस ने इस मामले में तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार भी किया है। बता दें कि तीनों तस्कर बरामद स्मैक बरेली से लाए थे।
प्राप्त सूचना के मुताबिक उधम सिंह नगर पुलिस ने पुलभट्टा क्षेत्र में नशा तस्करों के खिलाफ चेकिंग अभियान चला रखा है। इसी बीच बीते शनिवार रात को पुलभट्टा पुलिस ने शंकर फार्म के पास चेकिंग के दौरान एक वैगनआर कार को रोका। जब पुलिस ने तलाशी ली तो कार से एक किलो से अधिक स्मैक बरामद हुई। पुलिस ने कार में मौजूद सानू,खुर्शीद और आसमा को गिरफ्तार कर लिया। बताया गया कि तीनों तस्कर बरामद स्मैक बरेली से लाए थे और सितारगंज में बेचने जा रहे थे। इस दौरान गिरफ्तार खुर्शीद और आस्मा पति पत्नी है। वहीं इस मामले में एसएसपी मणिकांत ने बताया कि पुलिस द्वारा बरामद स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में तीन करोड़ रुपए कीमत है। इसके अतिरिक्त पुलिस ने संबंधित मामले में तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार कर सफलता हासिल की है।
NEWS SOURCE Credit : punjabkesari