मुजफ्फरनगर: हिंदूवादी नेता साध्वी प्राची मुजफ्फरनगर पहुंची थी. जहां उन्होंने लॉरेंस बिश्नोई को लेकर बड़ा बयान दिया. साध्वी प्राची लॉरेंस बिश्नोई को मासूम सा बच्चा बताते हुए असली गांधीवादी बताया. इस दौरान उन्होंने सलमान खान के खिलाफ कहा कि उसने कई लड़कियों की जिंदगी बर्बाद की है. अब उसे जान का महसूस हो रहा आगे साध्वी प्राची ने कहा लॉरेंस बिश्नोई बड़ा ही मासूम सा बच्चा लग रहा है. मैंने मीडिया में देखा है. वो असली गांधीवादी है. वह भाईचारा निभा रहा है. लॉरेंस बिश्नोई गांधी का काम कर रहा है. बिश्नोई समाज भी प्रकृति की पूजा करता है, जीवों की पूजा करता है. गांधी जी भी जीवों के समर्थन में थे. हालांकि, उन्होंने ये भी कहा कि मैं किसी अपराधी का समर्थन नहीं कर रही हूं l
आखिर सलमान को क्यों मिली धमकी
सलमान खान को जबसे गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने जान से मारने की धमकी दी है. तबसे 1998 में काले हिरण के शिकार का मामला एक बार फिर से तूल पकड़ने लगा है. लॉरेंस ने सलमान से कहा है कि अगर बिश्नोई समाज से माफी मांग लेते हैं तो उन्हें छोड़ दिया जाएगा.
NEWS SOURCE Credit : lalluram