Download Our App

Follow us

आपका समाचार पत्र...

Home » देश » Kullu: किया सुरक्षित रैस्क्यू पहाड़ियों में फंसे 3 विदेशी पैराग्लाइडर पायलटों को

Kullu: किया सुरक्षित रैस्क्यू पहाड़ियों में फंसे 3 विदेशी पैराग्लाइडर पायलटों को

कुल्लू : कुल्लू जिले की पीर पंजाल की ऊंची पहाड़ियों में फंसे 3 विदेशी पैराग्लाइडर पायलटों को अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण संस्थान की टीम ने चौपर की मदद से सुरक्षित रैस्क्यू किया है जिसमें न्यूजीलैंड के नागरिक माइकल, बर्नाड और ब्रिटिश नागरिक रोसी शामिल हैं। 3 विदेशी पैराग्लाइडर पायलटों को 15 हजार फुट की ऊंची पहाड़ियों से चौपर की मदद से भुंतर एयरपोर्ट पर पहुंचाया गया जहां से 108 एम्बुलैंस के माध्यम से कुल्लू क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया जहां पर डॉक्टरों ने 3 विदेशी नागरिकों का इलाज किया। यहां पर घायल 2 विदेशी नागरिकों को इलाज के लिए एडमिट किया है।

डीसी कुल्लू तोरुल एस. रवीश ने कहा कि पिछले कल बीड़ बिलिंग से तीन विदेशी पैराग्लाइडर पायलट 15000 फुट की ऊंचाई पर फंस गए थे। उन्होंने कहा कि आज चौपर की मदद से अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण संस्थान की टीम ने सभी को सुरक्षित रैस्क्यू किया है। उन्होंने कहा कि तीनों पर्यटकों में से एक पर्यटक की रीढ़ की हड्डी में फ्रैक्चर है और दो स्टेबल हैं। उन्होंने कहा कि फिलहाल क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू के डॉक्टरों की टीम घायल विदेशी पैराग्लाइडर पायलटों का इलाज कर रही है।

NEWS SOURCE Credit : punjabkesari

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

Live Cricket