उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से एक अजब-गजब मामला सामने आया है. यहां एक शादीशुदा महिला ससुराल से प्रेमी के साथ फरार हो गई. जिसके बाद पति थाने पहुंच गया… इधर, जब पति पहुंचा तो पत्नी भी प्रेमी के साथ पहुंच गई. इस दौरान पुलिस के सामने महिला प्रेमी के साथ रहने के लिए जिद पर अड़ गई. पत्नी की इस हरकत पर पति भड़क गया और थाने में ही जमकर हंगामा काटा. जिसके बाद पुलिस भी हरकत में आई और पति और बॉयफ्रेंड को लॉकअप में डाल दिया.
दरअसल, पूरा मामला गुलरिहा थाना क्षेत्र का है. यहां पुलिस स्टेशन पहुंचा एक युवक ने पुलिस को बताया कि वह गीडा थाना क्षेत्र के एक गांव रहने वाला है. जिसकी शादी सिकरीगंज थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती से हुई. हम दोनों के दो बच्चे भी हैं. जिसके बाद पति वह नौकरी के लिए बाहर चला गया. वहां से पति हर महीने पत्नी को खर्चे के लिए पैसे भी भेजता रहा. पत्नी से लगभग रोज बातचीत भी होती थी.
कुछ महीने पहले पत्नी ने पति से कहा कि आप बाहर है तो यहां मेरा मन नहीं लगता. जिसके बाद महिला अपने भाई गुलरिया थाना क्षेत्र चली गई. जहां उसका भाई दुकान चलाता है. इसी दौरान एक युवक भी दुकान पर अक्सर आता था. इसी बीच दोनों के बीच प्रेम प्रसंग हो गया. हालांकि, युवक भी शादीशुदा था.
इधर, पति जब भी पत्नी को फोन करता तो नंबर व्यस्त रहता था. रोजाना पत्नी तरह-तरह के बहाने बताने लगी. वहीं बहन के प्रेम प्रसंग की जानकारी भाई को भी लग गई… जिसके बाद भाई ने उसे बहुत समझाया लेकिन महिला एक दिन प्रेमी के साथ फरार हो गई. पति को जानकारी होने पर वह पत्नी को लाने पहुंचा लेकिन वो नहीं मिली. जिसके बाद साले ने पूरी बताई. जिसक बाद साले व बहनोई ने पुलिस से शिकायत की. इसी बीच, पत्नी भी अपने प्रेमी के साथ थाने पर आ धमकी. वह पुलिस के सामने ही प्रेमी के साथ रहने की जिद्द पर अड़ गई.
थाने में ही महिला के पति और उसके प्रेमी में विवाद हो गया. जिसके बाद पुलिस ने दोनों को पकड़कर लॉकअप में डाल दिया. जिससे महिला नाराज हो गई और दोनों को लॉकअप से बाहर निकालने की मांग करने लगी. पुलिस ने महिला के पति व प्रेमी को शांति भंग की धाराओं में केस दर्ज कर चालान कर दिया.
NEWS SOURCE Credit : lalluram