भोपाल: मध्यप्रदेश में कांग्रेस कार्यकारिणी की घोषणा के बाद पार्टी में ही विरोध के स्वर उठने लगे हैं। जहां कांग्रेस नेताओं ने सवाल उठाए हैं वहीं बीजेपी भी हमलावर और सियासी निशाना साध रही है। विरोध के स्वर और बीजेपी के हमले के बीच प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी का बयान भी सामने आया है।
प्रदेश कांग्रेस की नई कार्यकारिणी को लेकर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा कि- हमने कार्यकारिणी में जातिगत, क्षेत्रीय और वरिष्ठता को ध्यान रखा है। नाराज नेताओं को लेकर कहा कि- जो बेस्ट हो सकता था, वो मैंने किया है। जो पार्टी के लिए काम करना चाहते हैं उनको आगे एडजस्ट किया जाएगा। युवा और वरिष्ठ दोनों को कार्यकारिणी में बैलेंस किया गया है। हमने सबको एडजस्ट करते हुए कार्यकारिणी में शामिल किया है। पूर्व सीएम कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ के कार्यकारिणी में शामिल नहीं होने पर जीतू पटवारी ने कहा कि- नकुलनाथ पॉलिटिकल अफेयर कमेटी में है, वहीं कांग्रेस नेता प्रमोद टंडन के इस्तीफे के सवाल पर जीतू ने चुप्पी साध ली।
NEWS SOURCE Credit : lalluram