Download Our App

Follow us

आपका समाचार पत्र...

Home » मनोरंजन » सीमा ने कहा- तलाक के बाद बच्चों को पालना काफी चुनौतीपूर्ण, Sohail Khan और Seema Sajdeh के तलाक से बच्चों पर पड़ा असर

सीमा ने कहा- तलाक के बाद बच्चों को पालना काफी चुनौतीपूर्ण, Sohail Khan और Seema Sajdeh के तलाक से बच्चों पर पड़ा असर

सलमान खान (Salman Khan) की एक्स भाभी सीमा सजदेह (Seema Sajdeh) हाल ही में इंटरव्यू दिया है. जिसके कारण वो एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं. एक्टर और प्रोड्यूसर सोहेल खान (Sohail Khan) से तलाक के बाद सीमा सजदेह (Seema Sajdeh) ने लाइफ में आई चुनौतियों के बारे में खुलकर बात किया है. तलाक के बाद बच्चे निरवाण और योहान पर इसका क्या असर पड़ा इस बारे में भी उन्होंने खुलासा किया है.

बता दें कि सीमा सजदेह (Seema Sajdeh) और सोहेल खान (Sohail Khan) के बड़े बेटे निरवाण ने भी ‘फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स’ के एपिसोड में मां-पिता के अलग होने के बाद की सिचुएशन के बारे में बात किया था.

सोहेल के साथ तलाक के बाद बदलाव
हाल ही में नेटफ्लिक्स पर आए ‘फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स’ में सीमा सजदेह (Seema Sajdeh) को देखा गया है. अपने इंटरव्यू में सीमा सजदेह (Seema Sajdeh) ने बताया कि सोहेल खान (Sohail Khan) और उनके तलाक के बाद काफी बदलाव आए. तलाक के बाद सीमा ब्रांदा वाला घर छोड़कर अपने छोटे बेटे के साथ वर्ली चली गई थीं. सीमा सजदेह (Seema Sajdeh) ने बताया, ‘इसका असर उनके बच्चे और करीबी दोस्तों पर गहरा पड़ा. महीप कपूर भी इस फैसले से शॉक्ड थीं.’

बच्चों ने कैसा किया हैंडल

सीमा सजदेह (Seema Sajdeh) ने आगे कहा, ‘मैंने अपने बच्चों के साथ हमेशा खुलकर इस मुद्दे पर बात की. साथ ही हमने इस मुद्दे को सुलझाने की कोशिश भी की. शो के पहले सीजन और दूसरे सीजन में काफी बदलाव हुआ. अब मेरे बच्चे सोहेल और मेरे तलाक को ज्यादा अच्छे से हैंडल कर पाते हैं. अलग होने के बाद एक मां के लिए बच्चों को पालना काफी चुनौतीपूर्ण होता है. मैं कभी भी परिवार को तोड़ना नहीं चाहती थी. मैं नहीं चाहती थी कि सोहेल और मेरा रिश्ता खत्म हो, लेकिन लाइफ में कुछ भी हो सकता है ये हमारे हाथों में नहीं होता.

विक्रम आहूजा को कर रहीं डेट

बता दें कि सीमा सजदेह (Seema Sajdeh) इन दिनों अपने पूर्व मंगेतर विक्रम आहूजा (Vikram Ahuja) को डेट कर रही हैं. एक्ट्रेस ने इस बात की जानकारी खुद दी है. अपने नेटफ्लिक्स शो में फैशन डिजाइनर सीमा सजदेह (Seema Sajdeh) ने कहा कि अब वह अपनी लाइफ में आगे बढ़ चुकी हैं.

NEWS SOURCE Credit : lalluram

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

Live Cricket