Haupur: बाबूगढ़ के कुचेसर रोड चौपला रेलवे रोड पर चला दो दिवसीय उत्तर प्रदेश का एतिहासिक रागनी कम्पीटशन का शुक्रवार की देर रात धूमधाम के साथ समापन हुआ। कलाकारों ने एक से बढ़कर देशभक्ति व महाभारत कालीन रागनियों की प्रस्तुति देकर उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली व उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से कलाकार प्रस्तुति देने के लिए पहुंचे। देर रात तक श्रोता भी रागनियों में डटे रहे। आस-पास के जिलों से लोग रागनी सुनने के लिए पहुंचे। रागनी कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि लोनी से भाजपा विधायक नंद किशोर गुर्जर, बसपा के पूर्व मंत्री लखीराम नागर, सुरेश चंद्र नागर, जिपं अध्यक्ष रेखा प्रमोद नागर ने फीता काटकर किया।
कलाकारों ने भगवान गणेश के भजन की प्रस्तुति देकर रागनी गायन को आगे बढ़ाया। रागनी कलाकार चंचल बंजारा ने डीजे बजवा दिए योगी ने रंग जमा दिए योगी ने गाने की प्रस्तुति दी। रागिनी कलाकार हरेंद्र नागर, बलराम बैसला, केशव बिधूड़ी एंड पार्टी, दीपा चौधरी, मन्नू तंवर राजस्थान, पूजा शर्मा पलवल, बिशन सिंह फजलगढ़ व ऋषिपाल खदाना ने एक से बढ़कर एक महाभारत कालीन, नरसी का भात, हीर रांझा सहित पुराने किस्सों की रागनी सुनाई, जिन्हें सुनकर उपस्थित लोग मंत्रमुग्ध हो गए। देशभक्ति रागनियों के दौरान भारत माता के जयकारों से वातावरण गुंजायमान हो गया। मुख्य अतिथि नंद किशोर गुर्जर ने कहा कि रागनी कार्यक्रमों में भारतीय संस्कृति की लोक कलाएं दिखती हैं, गढ़ गंगा की पावन धरती पर यह कार्यक्रम होते रहना चाहिए। जिससे हम देश की लोक कलाओं को जीवित रख सकें। पूर्व मंत्री लखीराम नागर ने कमेटी के पदाधिकारियों को ऐसे कार्यक्रम कराने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन योगेंद्र पहलवान, मनोज त्यागी व मुखिया सोहनपाल ने किया। इस अवसर पर जयवीर प्रधान, जितेंद्र प्रधान, राजेंद्र सिंह ओलख, रामफूल सिंह, जितेंद्र चौधरी, सिराज सैफी, गजेंद्र सिरोही मनोज प्रधान, भीम मुखिया, प्रदीप बैसला प्रधान, डा. देवेंद्र सिंह, लाल सुभाष चंद्र सहित कमेटी के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे।
NEWS SOURCE Credit : livehindustan