WTC Final 2025: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का तीसरा टेस्ट एक नवंबर से मुंबई में खेला जाएगा. इस मैच को जीतकर भारत WTC Final में जाने की उम्मीद को जिंदा रखना चाहेगा इन दिनों भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 टेस्ट की सीरीज चल रही है. कीवियों ने लगातार 2 टेस्ट जीतकर सीरीज में अजेय बढ़त हासिल की. पुणे टेस्ट में उसने भारत को 113 रनों से हरा दिया. यह हार कई मायनों में दर्द देने वाली है. भारत 12 साल बाद घर में सीरीज हार गया. इसके साथ ही अब उसका विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जाने का सपना टूटा दिख रहा है, क्योंकि न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार 2 टेस्ट हारने के बाद उसे बड़ा नुकसान हुआ है. अब फाइनल की राह बेहद कठिन हो चुकी है. आसान शब्दों में कहें तो फाइनल में जगह बनाने के लिए भारत को अब चमत्कार करना होगा l
WTC की पॉइंट्स टेबल में भारत की क्या स्थिति है?
WTC की पॉइंट्स टेबल में टीम इंडिया अभी पहले स्थान पर है. बैक टू बैक 2 टेस्ट हारने से उसके पीसीटी में बड़ा नुकसान हुआ है. अभी तक इस चक्र में टीम इंडिया ने 13 टेस्ट खेले, जिनमें से 8 जीते, 4 हारे हैं. फिलहाल भारत का पीसीटी 62.82 है, जो दूसरे टेस्ट से पहले 68.06 था. दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया है, जिसके पास 62.50 का पीसीटी है.
WTC फाइनल में जाने का इकलौता रास्ता क्या है?
भारतीय टीम को अपने बचे हुए 6 टेस्ट मैचों में से कम से कम 4 मैच जीतने की जरूरत है. ऐसा हुआ तो टीम इंडिया लगातार तीसरी बार फाइनल खेलेगी, 2 से ज्यादा हार उसका सपना तोड़ देगीं. भारत को अभी कीवी टीम के खिलाफ 1 जबकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टेस्ट मैच खेलना है. ऑस्ट्रेलिया में कम से कम उसे 3 मैच जीतना होंगे, जो बहुत मुश्किल काम है.
दो बार फाइनल में खेल चुकी है भारतीय टीम
भारतीय टीम ने पिछले दो WTC फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन दोनों बार खिताब जीतने से चूक गई. इस बार WTC फाइनल में जगह बनाने के लिए भारत को अपने प्रदर्शन में सुधार करना होगा, खासतौर पर ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जीत हासिल करनी होगी, जो टीम के लिए आसान नहीं होगा.
NEWS SOURCE Credit : lalluram