Download Our App

Follow us

आपका समाचार पत्र...

Home » देश » महाराष्ट्र चुनाव : कहा- हर किसी को चुनाव लड़ने का अधिकार, अजित पवार का भतीजे युगेंद्र पवार के खिलाफ नामांकन

महाराष्ट्र चुनाव : कहा- हर किसी को चुनाव लड़ने का अधिकार, अजित पवार का भतीजे युगेंद्र पवार के खिलाफ नामांकन

महाराष्ट्र : महाराष्ट्र में कई सीटों पर दिलचस्प मुकाबला हो सकता है, जिसमें बारामती विधानसभा सबसे अधिक चर्चा में है, जहां अजित पवार फिर से चुनाव मुकाबले में हैं, जहां से वे 1991 से लगातार जीत हासिल कर रहे हैं। डिप्टी CM और NCP के अध्यक्ष अजित पवार ने आज बारामती सीट से नामांकन दाखिल किया, जहां उनका मुकाबला भतीजे युगेंद्र पवार से है. युगेंद्र को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी से टिकट मिला है.

युगेंद्र पवार, जो अजित पवार के छोटे भाई श्रीनिवास के बेटे हैं, का पहला चुनाव है. अपने भतीजे से मुकाबले को लेकर अजित पवार ने कहा कि हम बारामती से बहुत सारे वोटों से जीतेंगे और हर किसी को चुनाव लड़ने का अधिकार है.

अजित पवार ने कहा ” लोकसभा चुनाव में मैनें सुप्रिया (बहन) के खिलाफ अपनी पत्नी (सुनेत्रा पवार) को खड़ा किया था, यह हमारी भूल थी. अभी वही गलती उन्होंने की है. बारामती का फैसला जनता करेगी”

सुनेत्रा पवार की हार

सुनेत्रा पवार का पहला चुनाव था जब अजित पवार ने शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले को लोकसभा चुनाव में टिकट दिया था. सुप्रिया ने 1.58 लाख से अधिक वोटों से अपनी भाभी को हराया और बारामती सीट बरकरार रखी. शरद पवार ने 1999 में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) की स्थापना की थी, लेकिन जुलाई 2023 में उनके भतीजे अजित पवार ने एनसीपी छोड़ दी और एकनाथ शिंदे की महाराष्ट्र सरकार में शामिल हो गए.

युगेंद्र पवार ने क्या कहा?

पिछले दिनों, युगेंद्र पवार ने अपने चाचा अजित पवार के खिलाफ विधानसभा चुनाव लड़ने पर कहा कि वह चिंतित नहीं हैं क्योंकि लोगों की दुआएं और आशीर्वाद उनके साथ हैं. उन्होंने कहा कि मेरे चाचा (अजित पवार) ने बारामती से चुनाव लड़ा था, तब पवार साहब उनके साथ थे, लेकिन अब उनका आशीर्वाद मेरे साथ है. पवार साहब के पास अधिक अनुभव है, जिससे मुझे प्रेरणा मिली है और मेरा हौसला बढ़ा है.

NEWS SOURCE Credit : lalluram

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

JMS group of institutions Hapur की BBA अंतिम वर्ष की छात्रा हिमानी सिंह खण्डारी ने बॉक्सिंग चैंपियनशिप में किया नाम रोशन।

दिनांक:07/01/2025 रिपोर्ट by: शराफत सैफी JMS group of institutions Hapur की BBA अंतिम वर्ष की छात्रा हिमानी सिंह खण्डारी ने

Live Cricket