Download Our App

Follow us

आपका समाचार पत्र...

Home » Haupur » Hapur Accident: हुआ जोरदार ब्लास्ट, बड़ा हादसा टला, दूसरे ट्रक से जा भिड़ा गैस सिलेंडर से लदा Truck

Hapur Accident: हुआ जोरदार ब्लास्ट, बड़ा हादसा टला, दूसरे ट्रक से जा भिड़ा गैस सिलेंडर से लदा Truck

हापुड़: हापुड़ जिले के तहत आने वाले थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के एनएच-09 स्थित बछलौता फ्लाईओवर पर शनिवार सुबह गलत दिशा में आ रहे ट्रक से रसोई गैस सिलेंडर से भरे ट्रक की जोरदार भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में दोनों ट्रक पर पलटने से गैस सिलेंडर हाईवे पर फैल गए। एक गैस सिलेंडर में आग भी लग गई। गनीमत रही कि पुलिस समय रहते मौके पर पहुंची और गैस सिलेंडरों को हाईवे से हटवा। अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। फिलहाल मामले में तहरीर नहीं मिली है।

 

ट्रक में लदे थे 360 घरेलू गैस सिलेंडर

बिहार के जिला मोतीहारी के थाना चिरैया के सरसावा घाट के जगन सैनी ने बताया कि शनिवार सुबह वह गाजियाबाद स्थित भारत गैस के प्लांट से ट्रक में 360 घरेलू गैस सिलेंडर लेकर मुरादाबाद जा रहा था। थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव बछलौता फ्लाईओवर पर पहुंचने के बाद सामने जिला मेरठ के गांव अजराड़ा का हसरत अली डस्ट से भरे ट्रक को गलत दिशा में लेकर आ रहा था। इस कारण दोनों ट्रक की आमने-सामने से जोरदार की भिड़ंत हो गई।

 

टक्कर के बाद ट्रक में भरे गैस सिलेंडर हाईवे पर दूर तक फैली

टक्कर इतनी जोरदार थी दोनों ट्रक पलट गए। जिसके कारण ट्रक में भरे गैस सिलेंडर हाईवे पर दूर तक फैल गई। गनीमत रही कि हाईवे पर कोई गैस सिलेंडर नहीं फटा न ही कोई अन्य वाहन गैस सिलेंडर से टकराया। अन्यथा गैस सिलेंडर में आग लगने से जान माल की हानि हो सकती थी। दुर्घटना की जानकारी पर थाना बाबूगढ़ प्रभारी विजय गुप्ता टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने गैस सिलेंडर को हाईवे से हटवाकर यातायात सुचारू कराया।

शिकायत के बाद पुलिस ने शुरू की जांच

एक गैस सिलेंडर में लगी आग की भी बुझाया। थाना प्रभारी (Hapur Police) ने बताया कि दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है। फिलहाल तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। हापुर जिले के गढ़मुक्तेश्वर थाना क्षेत्र के शेरे कृष्णा वाली मढ़ैया गांव में दीवाली की रात पटाखा छोड़ने को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ। विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के बुजुर्ग को पीट-पीटकर पहले उसे घायल किया और फिर बाद में उस पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया। बुजुर्ग को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

NEWS SOURCE Credit : jagran

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

JMS group of institutions Hapur की BBA अंतिम वर्ष की छात्रा हिमानी सिंह खण्डारी ने बॉक्सिंग चैंपियनशिप में किया नाम रोशन।

दिनांक:07/01/2025 रिपोर्ट by: शराफत सैफी JMS group of institutions Hapur की BBA अंतिम वर्ष की छात्रा हिमानी सिंह खण्डारी ने

Live Cricket