Download Our App

Follow us

आपका समाचार पत्र...

Home » नई दिल्ली » कमरे में मिली दो लाशें, दिल्ली के कीर्ति नगर में लगी भीषण आग

कमरे में मिली दो लाशें, दिल्ली के कीर्ति नगर में लगी भीषण आग

रविवार को दिल्ली में भीषण आग लगने का मामला सामने आया है। यहां के कीर्ति नगर इलाके में एक फर्नीचर की दुकान और गोदाम में आग लगने की वजह से दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान हो गई है। एक मृतक दुकान में मजदूर के तौर पर काम कर रहा था और वहीं सोता था, जबकि एक मृतक रिक्शा चलाकर अपना गुजारा कर रहा था। रविवार सुबह लगी आग ने दोनों की जिंदगियां निगल लीं। मृतकों में एक उत्तर प्रदेश जबकि एक बिहार का रहने वाला था।

दिल्ली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, रविवार को सुबह करीब साढ़े चार बजे दिल्ली के कीर्ति नगर इलाके की दो इमारतों में आग लग गई। आग लगने की सूचना दमकल विभाग और पुलिस को दी गई। जानकारी मिलते ही दमकल विभाग और पुलिस मौके पर पहुंची। दमकल विभाग की 7 गाड़ियों ने मिलकर आग को काबू किया। आग बुझाने के बाद जब पुलिस की टीम छत पर पहुंची तो देखा एक कमरा अंदर से बंद था। कमरे को खोला गया तो उसमें दो लोगों की लाश मिली। आशंका है कि दोनों की मौत दम घुटने के कारण हुई है।

दो लोगों की मौत के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। इसके लिए एफएसएल की टीम को भी मौके पर बुलाया गया है। एफएसएल की टीम मौके पर सबूत इकट्ठा करने के बाद इस मामले की जांच करेगी और आग लगने का कारणों के साथ ही मौत के कारण का पता लगाएगी।

कीर्ति नगर आग हादसे में जान गंवाने वाले दोनों मृतकों की पहचान हो गई है। मृतक अतुल राय गोदाम में मजदूरी का काम करते थे। राय उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ के रहने वाले थे। इसके अलावा दूसरे मृतक की पहचान भी हो गई है। उनका नाम नंद किशोर दूबे था। दूबे बिहार के गया जिले के रहने वाले थे। वो दिल्ली में रिक्शा चलाकर अपना गुजारा करते थे। रविवार सुबह लगी आग ने दोनों की जीवनलीला समाप्त कर दी।

NEWS SOURCE Credit : livehindustan

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

JMS group of institutions Hapur की BBA अंतिम वर्ष की छात्रा हिमानी सिंह खण्डारी ने बॉक्सिंग चैंपियनशिप में किया नाम रोशन।

दिनांक:07/01/2025 रिपोर्ट by: शराफत सैफी JMS group of institutions Hapur की BBA अंतिम वर्ष की छात्रा हिमानी सिंह खण्डारी ने

Live Cricket