हापुड़: थाना देहात क्षेत्र के मोहल्ला नेहरू नगर में सोमवार सुबह दो वर्षीय बच्चे की सीवर टैंक में गिरकर मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। मोहल्ला नेहरू नगर निवासी राजा ने बताया कि वह अपनी पत्नी स्वाति, दो वर्षीय पुत्र अनमोल और दो माह की बच्ची के साथ रहता है। सोमवार सुबह पड़ोस में रहने वाले ब्रह्मपाल के घर में सीवर टैंक की सफाई चल रही थी। इस दौरान उसका पुत्र खेलते-खेलते टैंक में गिर गया और पानी में डूब कर उसकी मौत हो गई। बच्चे का शव टैंक के पानी में तैरकर ऊपर आया तो लोगों की नजर उस पर पड़ी। इसके बाद उसके शव को बाहर निकाला गया।
डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित किया
आनन-फानन में पीड़ित पुत्र को लेकर अस्पताल पहुंचा, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले की जानकारी के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच की। सीओ सिटी जितेंद्र शर्मा ने बताया कि बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। मामले में अभी तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर आगे कार्रवाई की जाएगी।
NEWS SOURCE Credit : jagran
Post Views: 24