Download Our App

Follow us

आपका समाचार पत्र...

Home » मनोरंजन » Bigg Boss 18 : Rajat Dalal को जमीन पर पटकते नजर आएंगे Avinash Mishra और Vivian Dsena …, ‘टाइम गॉड’ की गद्दी पाने भीड़ेंगी दो टीमें

Bigg Boss 18 : Rajat Dalal को जमीन पर पटकते नजर आएंगे Avinash Mishra और Vivian Dsena …, ‘टाइम गॉड’ की गद्दी पाने भीड़ेंगी दो टीमें

बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) में आए दिन ड्रामा देखने को मिलता रहता है. हाल ही में शो का नया प्रोमो रिलीज किया गया है. जिसमें घर के लिए नए ‘टाइम गॉड’ के चुनाव के लिए टास्क किया जा रहा है. इसके लिए घर के सदस्यों को दो टीम में बंटा गया है. सामने आए प्रोमो में रजत दलाल (Rajat Dalal), अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra) और विवियन डीसेना (Vivian Dsena) के बीच जबरदस्त जंग देखने को मिलने वाला है.

नए ‘टाइम गॉड’ के लिए टास्क

बता दें अब तक विवियन डीसेना (Vivian Dsena) बीबी हाउस के ‘टाइम गॉड’ थे, लेकिन अब नए ‘टाइम गॉड’ बनने का समय आ गया है. आज 6 नवंबर को घर में ‘टाइम गॉड’ बनने के लिए टास्क होगा. प्रोमो में रजत दलाल (Rajat Dalal) बोलते दिखाई दिए कि अब बदला लिया जाएगा. साथ ही रजत बोलते नजर आए, ‘विवियन को एंड टाइम तक भी नहीं छोड़ेंगे, सांस फूला देंगे.

रजत और विवियन के बीच घमासान

दरअसल, रजत दलाल (Rajat Dalal) और विवियन डीसेना (Vivian Dsena) दोनों अलग-अलग टीम में हैं. दोनों के बीच बीते दिनों से तू-तू-मैं-मैं चल रहा है. वहीं अब ‘टाइम गॉड’ टास्क के जरिए दोनों की दुश्मनी साफ देखने को मिलने वाली है. टास्क के दौरान अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra) और विवियन डीसेना (Vivian Dsena) ने रजत को जमीन पर पटक दिया है. ये प्रोमो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

सारा ने विवियन पर किया वार

वहीं, सारा अरफीन खान (Sara Arfeen Khan) बीते मंगलवार घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट किया गया. इसके बाद वह विवियन से कटी-कटी नजर आईं. वहीं प्रोमो में सारा विवियन पर तकिए से वार करती नजर आईं. वहीं घरवाले उन्हें रोकते दिखाई दिए. लेकिन सारा पूरी तरह से अपना आपा खोती नजर आईं. वहीं आज यानी 6 नवंबर के एपिसोड में और भी घमासान देखने को मिलेगा. साथ ही घरवालों को नया ‘टाइम गॉड’ भी मिल सकता है.

NEWS SOURCE Credit : lalluram

 

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

JMS group of institutions Hapur की BBA अंतिम वर्ष की छात्रा हिमानी सिंह खण्डारी ने बॉक्सिंग चैंपियनशिप में किया नाम रोशन।

दिनांक:07/01/2025 रिपोर्ट by: शराफत सैफी JMS group of institutions Hapur की BBA अंतिम वर्ष की छात्रा हिमानी सिंह खण्डारी ने

Live Cricket