हरदोई: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में उस समय हड़कंप मच गया जब बिलग्राम में ऑटो और डीसीएम की आपस में भिड़ंत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि घटना स्थल पर ही 7 लोगों की मौत हो गई जबकि 6 लोग घायल हो गए। घायलों की चीखपुकार सुनकर घटना स्थल पर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आनन- फानन में घायलों को घायलों को एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां पर उनकी हालत को गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक घटना जिले के बिलग्राम थाना क्षेत्र के रोशनपुर गांव के पास हुआ। जहां तेज रफ्तार डीसीएम ने यात्रियों से भरे ऑटो में जोरदार टक्कर हो गई टक्कर इतनी भीषण थी की घटनास्थल पर ही 7 लोगों की मौत हो गई। हालांकि मामले की जानकारी होते ही स्थानीय पुलिस राहत बचाव कार्य शुरू का दिया है। विधिक कार्रवाई के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है।
सड़क हादसे का CM योगी ने लिया संज्ञान
हरदोई में हुए सड़क हादसे का सीएम योगी ने संज्ञान लिया है। उन्होंने ने मृतकों के प्रति शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश दिए है। उन्होंने ने घायलों के समुचित उपचार के अधिकारियों को निर्देश दिए है। मुख्यमंत्री जी ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।
NEWS SOURCE Credit : punjabkesari