प्रयागराज: यूपी के प्रयागराज से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां ट्रैक पर आ रही वंदे भारत एक्सप्रेस के सामने एक युवक बाइक छोड़कर भाग गया है। इस वजह से वंदे भारत ट्रेन के इंजन में फंसकर बाइक काफी दूर तक घिसटती रही। गनीमत ये रही कि वंदे भारत डिरेल नहीं हुई, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।
क्या है पूरा मामला?
ये घटना कल शाम 4.20 बजे की है। वंदे भारत वाराणसी से प्रयागराज जंक्शन की ओर बढ़ रही थी। झांसी स्टेशन के निकट बंधवा ताहिरपुर रेलवे अंडर पास के ऊपर कुछ युवक बाइक लेकर रेल ट्रैक पार कर रहे थे। इसी दौरान वंदे भारत सामने आती दिखी तो एक युवक बाइक को रेल ट्रैक पर छोड़कर भाग गया। बाइक से जोरदार टक्कर के बाद वंदे भारत मैं बैठे यात्रियों ने झटका महसूस हुआ।
बाइक घिसटने की तेज आवाज आने लगी। इसी बीच लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक लिया। सूचना वाराणसी स्थित पूर्वोत्तर रेलवे के कंट्रोल रूम को दी गई तो अलर्ट जारी हुआ और रेल ट्रैक पर आवागमन रोक दिया गया। RPF और जीआरपी घटना की जांच कर रही है और बाइक मालिक की तलाश की जा रही है। बाइक मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है।
दिल्ली से वाराणसी जा रही वंदे भारत ट्रेन पर पथराव
इससे पहले दिल्ली से वाराणसी जा रही वंदे भारत ट्रेन पर पथराव हुआ था। ये घटना कानपुर के पनकी स्टेशन के पास हुई थी। इस घटना से ट्रेन के शीशे टूट गए थे। पत्थरबाजी की इस घटना के बाद कोच के यात्रियों में हड़कंप मच गया था। वंदे भारत ट्रेन के ड्राइवर के द्वारा इस घटना की सूचना कंट्रोल रूप को दे दी गई थी। इसके बाद आरपीएफ पनकी ने अज्ञात पत्थरबाजों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था और मामले की जांच शुरू कर दी थी।
NEWS SOURCE Credit : indiatv