नेशनल क्रश बन चुकीं बॉलीवुड एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी (Tripti Dimri) इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई हैं. हाल ही में विक्की और विद्या का वो वाला वीडियो के बाद उनकी एक और फिल्म ‘भूल भुलैया-3’ रिलीज हो चुकी है. ये हॉरर कॉमेडी जॉनर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है. लेकिन इस फिल्म में तृप्ति डिमरी (Tripti Dimri) का किरदार लोगों को पसंद नहीं आया है. एक्ट्रेस को लेकर कहा जा रहा है कि अब वो ओवर रेटेड हो गई हैं. तृप्ति के पहले भी कई एक्ट्रेसेस को ये टैग मिल चुका है.
कियारा आडवाणी
बता दें कि इस लिस्ट में पहला नाम एक्ट्रेस कियारा आडवाणी (Kiara Advani) का आता है. एक्ट्रेस काफी समय से किसी फिल्म में नजर नहीं आई हैं, लेकिन उन्हें लेकर दर्शकों का यही मानना है कि अब एक्ट्रेस ओवर रेटेड हो चुकी हैं.
कृति सेनन
इस लिस्ट में कृति सेनन (Kriti Sanon) का नाम भी शामिल हो गया है, जो बॉलीवुड में आते ही छा गईं थी, लेकिन अब दर्शकों को उनकी एक्टिंग ज्यादा पसंद नहीं आ रही है. इसका ताजा उदाहरण उनकी हालिया रिलीज फिल्म ‘दो पत्ती’ में देखने को मिला, जब उनकी एक्टिंग को दर्शकों ने नकार दिया और फिल्म कुछ खास नहीं कर पाई.
नोरा फतेही
मूल रूप से कनाडा की रहने वाली एक्ट्रेस नोरा फतेही (Nora Fatehi) अपने डांस को लेकर काफी हिट हैं. साल 2014 में फिल्म ‘रोर : टाइगर्स ऑफ द सुंदरबंस’ से बॉलीवुड में एंट्री करने वाली नोरा एक समय हर किसी के दिल पर राज करती थीं, लेकिन आज उन्हें खास रिस्पॉन्स नहीं मिल पा रहा है. दर्शकों का मानना है कि नोरा फतेही (Nora Fatehi) भी अब ओवर रेटेड हो चुकी हैं.
तमन्ना भाटिया
इस लिस्ट में अगला नाम एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया (Tamanna Bhatia) का है, जो आजकल एक्टर विजय वर्मा (Vijay Verma) के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. फिल्म ‘स्त्री 2’ में उनका गाना और डांस ‘आज की रात’ बेहद हिट हुआ है लेकिन दर्शकों का मानना है कि अब एक्ट्रेस ओवर रेटेड हो चुकी हैं.
NEWS SOURCE Credit : lalluram