Download Our App

Follow us

आपका समाचार पत्र...

Home » खेल » कोई इस क्लब में नहीं होना चाहेगा शामिल, भारत की हार में ऐसा रिकॉर्ड बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने वरुण चक्रवर्ती

कोई इस क्लब में नहीं होना चाहेगा शामिल, भारत की हार में ऐसा रिकॉर्ड बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने वरुण चक्रवर्ती

भारत को साउथ अफ्रीका के खिलाफ रविवार, 10 नवंबर को खेले गए दूसरे टी20 में हार का सामना करना पड़ा। टीम इंडिया ने इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए 124 रन बोर्ड पर लगाए थे, इस स्कोर का पीछा मेजबानों ने 19 ओवर में 3 विकेट रहते कर लिया। एक समय ऐसा था जब वरुण चक्रवर्ती की घातक गेंदबाजी के चलते भारत ने मैच पर अपनी पकड़ बनाई हुई थी, मगर आखिरी कुछ ओवर में ट्रिस्टन स्टब्स की शानदार बल्लेबाजी ने भारत के मुंह से मैच छीन लिया। वरुण चक्रवर्ती ने इस मैच में पंजा खोला और उनके नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड जुड़ गया।

जब भी कोई खिलाड़ी किसी भी फॉर्मेट में 5 विकेट हॉल लेता है तो वह उसके लिए बड़ा ही खास पल होता है। मगर वरुण चक्रवर्ती के साथ ऐसा नहीं हुआ। उनका टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में पहला 5 विकेट हॉल भारत की हार में आया। चक्रवर्ती इसी के साथ T20I में भारत की हार में 5 विकेट हॉल लेने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। जी हां, इससे पहले कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल और दीपक चाहर भारत के लिए T20I में 5 विकेट हॉल ले चुके हैं, मगर इन सभी के यह शानदार प्रदर्शन भारत की जीत में आए हैं।

चक्रवर्ती के नाम इसके अलावा भी कई रिकॉर्ड जुड़े। टीम की हार में किसी भी पूर्ण सदस्य देश के गेंदबाज का यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। चक्रवर्ती ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 में 5 विकेट मात्र 17 रन खर्च करके लिए। इससे पहले यह रिकॉर्ड बांग्लादेश के मुस्तफिजुर रहमान और ऑस्ट्रेलिया के मैट शॉर्ट के नाम था जिन्होंने टीम की हार में 5 विकेट 22 रन खर्च करके लिए थे।

वहीं भारत के लिए इससे पहले हार में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले गेंदबाजों की बात करें तो इस लिस्ट में वरुण चक्रवर्ती से पहले भुवनेश्वर कुमार और रवि बिश्नोई का नाम शामिल था जिन्होंने 4 विकेट 13 रन खर्च करके लिए थे।

NEWS SOURCE Credit : livehindustan

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

JMS group of institutions Hapur की BBA अंतिम वर्ष की छात्रा हिमानी सिंह खण्डारी ने बॉक्सिंग चैंपियनशिप में किया नाम रोशन।

दिनांक:07/01/2025 रिपोर्ट by: शराफत सैफी JMS group of institutions Hapur की BBA अंतिम वर्ष की छात्रा हिमानी सिंह खण्डारी ने

Live Cricket