Download Our App

Follow us

आपका समाचार पत्र...

Home » सेहत » जानिए वेजिटेरियन सोर्स मौजूद है या नहीं, क्या बिना मछली खाए हासिल किया जा सकता है ओमेगा-3 फैटी एसिड?

जानिए वेजिटेरियन सोर्स मौजूद है या नहीं, क्या बिना मछली खाए हासिल किया जा सकता है ओमेगा-3 फैटी एसिड?

Omega-3 Fatty Acids Vegetarian Sources: आमतौर पर साल्मन (Salmon), मैकेरेल (Mackerel), टूना (Tuna), और सारडाइन (Sardine) जैसी मछलियों को ओमेगा-3 फैटी एसिड का रिच सोर्स माना जाता है, लेकिन हर किसी के लिए फैटी फिश खाना मुमकिन नहीं, ऐसे में जो शाकाहारी भोजन करते हैं वो इस पोषक तत्व को पाने के लिए क्या करें. आइए न्यूट्रीशनिस्ट निखिल वत्स से जानते हैं वो कौन-कौन से वेजिटेरियन फू़ड्स हैं जिनके जरिए ओमेगा-3 फैटी एसिड हासिल किया जा सकता है.

ओमेगा-3 फैटी एसिड के वेजिटेरियन फू़ड्स

1. सोयाबीन (Soybean)
सोयाबीन को प्रोटीन की जरूरतों को पूरा करने के लिए खाया जाता है, लेकिन आप शायद ये बात नहीं जानते होंगे कि इसमें ओमेगा-3 फैटी एसिड Omega-3 Fatty Acids) भी भरपूर मात्रा में पाया जाता है जिससे दिल की बीमारियों का खतरा कम हो जाता है और हड्डियों को भी मजबूती मिलती है.

2. चिया सीड्स (Chia Seeds)

चिया बीज ओमेगा -3 फैटी एसिड, खास तौर से ये अल्फा-लिनोलेनिक एसिड (Alpha-Linolenic Acid) के सबसे अच्छे प्लांट बेस्ड सोर्सेस में से एक हैं. ये ब्रेन हेल्थ के लिए आवश्यक है और सूजन को कम करने, कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम करने और दिल की सेहत को बेहतर में मदद कर सकता है.

3. अखरोट (Walnut)
सर्दियों के मौसम में शरीर को गर्म रखने के लिए अखरोट काफी ज्यादा खाया जाता है, ये ओमेगा -3 और ओमेगा -6 फैटी एसिड के बीच बेहतरीन संतुलन प्रदान करता है. अखरोट का नियमित सेवन ब्लज प्रेशर को कम करने, मेंटल हेल्थ में सुधार करने और कुछ पुरानी बीमारियों के जोखिम को कम करने में मदद कर सकता है.

4. मेथी के दाने (Flaxseeds)
मेथी के दाने अल्फा-लिनोलेनिक एसिड (Alpha-Linolenic Acid) नामक ओमेगा -3 फैटी एसिड के बेहतरीन सोर्स माने जाते हैं. इससे हमारा डाइजेशन दुरुस्त हो जाता है साथ ही दिल की बीमारियों से बचाव होता है. इसके अलावा बालों और त्वचा की सुंदरता को बढ़ावा मिलता है.

(Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मक़सद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें. )

NEWS SOURCE Credit : zeenews

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

JMS group of institutions Hapur की BBA अंतिम वर्ष की छात्रा हिमानी सिंह खण्डारी ने बॉक्सिंग चैंपियनशिप में किया नाम रोशन।

दिनांक:07/01/2025 रिपोर्ट by: शराफत सैफी JMS group of institutions Hapur की BBA अंतिम वर्ष की छात्रा हिमानी सिंह खण्डारी ने

Live Cricket