Download Our App

Follow us

आपका समाचार पत्र...

Home » मनोरंजन » 15 मिनट का रोल निभाकर ये हीरो पड़ा ‘सिंघम अगेन’ की फोर्स पर भारी, न अर्जुन कपूर, न अजय देवगन

15 मिनट का रोल निभाकर ये हीरो पड़ा ‘सिंघम अगेन’ की फोर्स पर भारी, न अर्जुन कपूर, न अजय देवगन

रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ बॉक्स ऑफिस पर अब धीमी रफ्तार में कमाई कर रही है। फिल्म की शुरुआत शानदार हुई थी, लेकिन अब कमाई स्लो हो गई है, जिसके देखते हुए यही लग रहा है कि फिल्म के मेकर्स को नुकसान भी उठाना पड़ सकता है। ये फिल्म इस साल की सबसे महंगी फिल्मों में शामिल हैं। 375 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म में कुछ खास नया देखने को नहीं मिला। लोगों को इस फिल्म से काफी उम्मीदें थी और इसकी दमदार स्टार कास्ट को देखते हुए हर कोई अंदाजा लगा रहा था कि फिल्म की कहानी इस बार कुछ अलग और नई हो सकती हैं, लेकिन बड़ी स्टार कास्ट का सही उपयोग नहीं हो पाया और आधे से ज्यादा फिल्म सिर्फ इनका इंट्रो कराने में निकल गई। फिर भी फिल्म में कई किरदारों को काफी पसंद किया गया। निगेटिव रोल में नजर आए अर्जुन कपूर की काफी तारीफें हुईं, लेकिन इन पर भी पड़ी बॉलीवुड का खिलाड़ी कुमार।

एंट्री
‘सिंघम अगेन’ में हर सितारे की अलग एंट्री दिखाई गई है, फिर चाहे उसका छोटा और कैमियो किरदार ही क्यों न हो। फिल्म में अजय देवनग की एंट्री उम्मीद से कमजोर दिखी और उसमें कुछ नयापन भी देखने को नहीं मिला। अर्जुन कपूर की एंट्री दमदार थी, लेकिन उनकी भी एंट्री पर एक शख्स की एंट्री भारी पड़ गई। लीड हीरो और विलेन दोनों को पीछे छोड़ते हुए अक्षय कुमार एंट्री के मामले में सबसे आगे रहे और फिल्म में उनके आने से पहले ही सुगबुगाहत शुरू हो जाती है। रणवीर सिंह पहले ही माहौल बनाते हैं कि सूर्यवंशी की एंट्री अलग होगी। वो कभी सीधे ट्रेन से गाड़ी से नहीं आता बल्कि हेलीकॉप्टर से लटक के आता है और ऐसा ही फिल्म में हुआ भी। अक्षय की गोलियां बरसाते हुए एंट्री हुई, वे भी हवाई, जिस पर सभी की निगाहें टिक गईं।

कॉमिक टाइमिंग
‘सिंघम अगेन’ में कई कॉमिक सीन्स हैं। शुरुआत में फिल्म सीरियस है, लेकिन रणवीर सिंह की एंट्री के बाद कई फनी सीन्स आते हैं। काफी देर तक रणवीर सिंह अकेले ही फिल्म में कॉमेडी की कमान संभालते हैं, लेकिन फिर अक्षय की एंट्री होती है, जो पहले से ही कॉमेडी के बादशाह हैं। इस जोनर में उनका हाथ पहले से ही साफ है। वो फिल्म में रणवीर सिंह का पूरा साथ देते हैं, कई जगहों पर उनसे ज्यादा निखर के सामने आते हैं। चंद डायलॉग्स से भी अक्षय कुमार फिल्म में मजा बांध देते हैं। अक्षय कुमार और रणवीर सिंह के बीच कमाल का तालमेल देखने को मिलता है।

एक्शन
एक्शन के मामले में तो अक्षय कुमार को कोई भी पीछे छोड़ ही नहीं सकता, फिर चाहे वो बॉलीवुड के युवा एक्टर ही क्यों न हों। जी हां, अक्षय कुमार ने ऐसा एक्शन किया है, जिसे देखने वाले देखते ही रह जाएंगे। पहले तो वो हेलीकॉप्टर से लटक के आते हैं। फिर आगे भी उनका एक्शन नहीं रुकता। वो हेलीकॉप्टर से ही लटके-लटके गोलियां बरसाते हैं। इसके बाद अक्षय कुमार का गेम आगे बढ़ता और वो करीना और दीपिका को बचाने के लिए हेलीकॉप्टर से छलांग लगाते हैं और एक ही मूव से दोनों को बचा लेते हैं और ये देखना काफी दिलचस्प भी है। अक्षय की इन्हीं अदाओं पर फिल्म लीड हीरोइन करीना कपूर भी दिल हार बैठती हैं और उन्हें ही असल हीरो बताती हैं और ऐन मौके पर आकर जान बचाने के लिए थैक्यू कहती हैं।

NEWS SOURCE Credit : indiatv

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

JMS group of institutions Hapur की BBA अंतिम वर्ष की छात्रा हिमानी सिंह खण्डारी ने बॉक्सिंग चैंपियनशिप में किया नाम रोशन।

दिनांक:07/01/2025 रिपोर्ट by: शराफत सैफी JMS group of institutions Hapur की BBA अंतिम वर्ष की छात्रा हिमानी सिंह खण्डारी ने

Live Cricket