रुद्रपुर: उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले में स्थित कुंडा थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां प्रेमी के प्यार में पागल पत्नी ने अपने ही पति की आशिक के साथ मिलकर बेरहमी से हत्या कर दी। पुलिस ने युवक की हत्या के मामले में उसकी दूसरी पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को अब कोर्ट में पेश किया जाएगा। दरअसल कुंडा में 31 अक्टूबर को घर में मिले युवक के शव के मामले में पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। मृतक युवक की दूसरी पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ पति की हत्या की थी। उसने पति की शराब में नींद की गोलियां मिलाकर बेहोश किया था। फिर तौलिए से गला घोंटकर हत्या कर दी थी। आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया।
एसएसपी मणिकांत मिश्र के अनुसार, 31 अक्टूबर को पुलिस को सूचना मिली कि राख कॉलोनी बाबरखेड़ा थाना कुंडा में एक व्यक्ति अपने कमरे में मृत पाया गया है और उसकी नाक से खून निकल रहा है। मृतक के बेटे वेदपाल ने पुलिस को इस घटना की सूचना दी थी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने जांच शुरू की। पूछताछ में मृतक के बेटे वेदपाल ने बताया कि उसके पिता नन्नूमल रामपुर के ग्राम कमरुद्दीननगर धमौरा के निवासी थे और वर्तमान में हरियावाला की एक फैक्ट्री में ड्राइवर के रूप में काम कर रहे थे। वे अपनी दूसरी पत्नी सविता के साथ किराए के मकान में रहते थे। वेदपाल को अपने पिता की हत्या का शक था। सविता ने बताया कि 30 अक्टूबर की रात को नन्नूमल ने काफी शराब पी थी, और अगले दिन सुबह वह उठ नहीं सके।
कॉल डिटेल्स से ने खोला राज
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। संदेह के आधार पर पुलिस ने एक विशेष जांच टीम का गठन किया और कॉल डिटेल्स खंगाली। इसमें पता चला कि सविता का आतिफ नाम के एक व्यक्ति से अफेयर था। घटना के वक्त आतिफ भी मौके पर मौजूद था। 6 नवंबर को वेदपाल ने सविता और आतिफ के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों को कुंडा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में हुआ खुलासा
पूछताछ में सविता और आतिफ ने बताया कि उनका प्रेम संबंध दो साल से चल रहा था। नन्नूमल अक्सर शराब के नशे में सविता के साथ मारपीट करता था। 0 अक्टूबर की रात को मारपीट से तंग आकर सविता ने आतिफ को बुलाया, और दोनों ने नन्नूमल की हत्या का प्लान बनाया। घटना वाली रात आतिफ ने नन्नूमल को शराब में नींद की गोलियां मिलाकर पिला दीं, फिर उसके हाथ-पांव बांधकर गला घोंट दिया। हालांकि पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर ही लिया।
NEWS SOURCE Credit : lalluram