Download Our App

Follow us

आपका समाचार पत्र...

Home » Haupur » Haupur: विधान सभा उपचुनाव को लेकर चल रही चर्चा मेले में

Haupur: विधान सभा उपचुनाव को लेकर चल रही चर्चा मेले में

Haupur: पौराणिक मेले में गंगा स्नान और पूजा अर्चना के साथ ही विधान सभा उपचुनाव से लेकर मौजूदा सीजन में गन्ना मूल्य की बढ़ोतरी को लेकर भी कयासबाजी का दौर चल रहा है। महाभारत कालीन पौराणिक गढ़ गंगा मेले में आए श्रद्धालु गंगा मैया में आस्था की डुबकी लगाने के साथ ही तरह तरह से पूजा अर्चना कर रहे हैं। इसके अलावा कैंपों में चौपाल भी जम रही हैं, जिनमें प्रदेश की नौ सीटों पर हो रहे विधानसभा उपचुनाव के साथ ही मौजूदा पेराई सत्र में बढऩे वाले गन्ना मूल्य को लेकर भी कयासबाजी का दौर चल रहा है। मेरठ सेक्टर में हुई किसान चौपाल में भाजपा के क्षेत्रीय प्रवक्ता राजकुमार राजू ने कहा कि केंद्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार की योजनाओं से सर्वसमाज के लोग पूरी तरह संतुष्ट हैं, जिसके चलते सभी नौ सीटों के साथ ही झारखंड और महाराष्ट्र में भी भाजपा की सरकार बननी तय है।

उन्होंने कहा कि भाजपा की केंद्र और प्रदेश सरकार किसानों की सच्ची हितेषी हैं, जिसके कारण इस बार मंहगाई को देखते हुए किसानों को गन्ने का अपेक्षित मूल्य मिलेगा। गंगा से भूकटान होने के कारण मेला स्थल लगातार सिमटने के मुद्दे पर भाजपा नेता ने कहा कि प्रदेश सरकार ने अमरोहा के तिगरी धाम की तर्ज पर गढ़ सीमा में पक्का बांध बनाने की मंजूरी देकर बेहद सराहनीय कदम उठाया है, जिसके बाद गंगा का कटान बंद होने से मेला स्थल भी पूरी तरह सुरक्षित हो जाएगा।

NEWS SOURCE Credit : livehindustan

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

JMS group of institutions Hapur की BBA अंतिम वर्ष की छात्रा हिमानी सिंह खण्डारी ने बॉक्सिंग चैंपियनशिप में किया नाम रोशन।

दिनांक:07/01/2025 रिपोर्ट by: शराफत सैफी JMS group of institutions Hapur की BBA अंतिम वर्ष की छात्रा हिमानी सिंह खण्डारी ने

Live Cricket