Download Our App

Follow us

आपका समाचार पत्र...

Home » उत्तर प्रदेश » जनपद हापुड़ में श्री भरत दास जी महाराज के द्वारा श्री भागवत कथा का कल समापन हुआ।

जनपद हापुड़ में श्री भरत दास जी महाराज के द्वारा श्री भागवत कथा का कल समापन हुआ।

दिनांक:07/12/2024

लोकेशन हापुड़

रिपोर्ट गुलफाम सैफी

जनपद हापुड़ में श्री भरत दास जी महाराज के द्वारा श्री भागवत कथा का कल समापन हुआ।

जनपद हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सूदना मैं 1 दिसंबर 2024 से श्री ठाकुर जी की कृपा से श्री भरत दास जी महाराज के द्वारा श्री भागवत कथा का कल समापन हुआ श्री भरत दास जी महाराज जी के श्री भागवत कथा के प्रवचनों को सुनने के लिए दिल्ली से एंटी करप्शन टीम एवं पूर्व अध्यक्ष राम अवतार सिंगल ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई एवं मीडिया के सामने अपने विचार व्यक्त किया वहीं दूसरी तरफ श्री भागवत कथा के समापन पर पहुंचे अनुभव शुक्ला कवि एवं दीप शिखा कवि दोनों ने पंडाल में पहुंचकर महाराज जी का आशीर्वाद लिया श्री भरत दास जी महाराज के द्वारा श्री भागवत कथा का जनपद हापुड़ में आसपास के इलाकों में भी काफी प्रशंसा एवं नाम सुर्खियों में है आपको बता दें की मीडिया कर्मियों ने भी श्री भागवत कथा के समापन पर महाराज जी का तिलक करते हुए आशीर्वाद प्राप्त किया वहीं उजाला स्पीड न्यूज से पहुंची दिव्या श्रीवास्तव को अभी महाराज जी से आशीर्वाद का अवसर प्राप्त हुआ श्री भागवत कथा के समापन के उपरांत दर्शकों ने श्री भरत दास जी महाराज का तिलक कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया साथ ही मौके पर पहुंचे मीडिया कर्मियों ने भी श्री भरत दास जी का तिलक करते हुए आभार व्यक्त कर मान सम्मान किया ।

हापुड़ से स्टार भारत न्यूज़ 24 की रिपोर्ट।

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

Live Cricket