दिनांक:07/12/2024
रिपोर्ट by: गुलफाम सैफी
हापुड़ न्यूज़ किसान पी जी कॉलेज के सात स्वम सेवकों का हुआ राष्ट्रीय एकीकरण शिविर में हुआ हुआ चयन।
किसान पी0जी0 कालिज, सिम्भावली (हापुड़ ) के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वम सेवकों का भारत सरकार, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा बरेली विश्विद्यालय में आयोजित राष्ट्रीय एकीकरण शिविर में चयन हुआ। चौधरी चरण सिंह विश्विद्यालय से चयनित आठ छात्रों में से सात का चयन किसान पी जी कालेज सिंभावली (हापुड़) से हुआ है। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ कुँवर ज़ीशान खान ने बताया महात्मा ज्योतिबा फूले रोहिलखंड विश्विद्यालय में नेशनल इंटीग्रेशन कैंप की शुरुआत 5 दिसंबर को हुई है इस प्रतियोगिता में कुल 12 राज्यों के 98 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं इस 7 दिवसीय कैंप विभिन्न राज्यों के प्रतियोगी अपनी सांस्कृतिक विरासत का प्रदर्शन कर रहे हैं इसमें किसान डिग्री कॉलेज के सात छात्र जिसमें प्रिंस कुमार, विशाल चौहान, अब्दुल कादिर, पारुल, अंजलि, मोनिका विश्वकर्मा आदि ने भाग लिया है। इस इस कार्यक्रम में प्रतिभागियों को भारतीय संस्कृति से संबंधित विभिन्न प्रकार के पहलुओं की जानकारी दी जा रही है। कालेज के प्राचार्य प्रोफेसर।
हापुड़ से स्टार भारत न्यूज़ 24 की रिपोर्ट।