जनपद हापुड़
दिनांक:08/12/2024
रिपोर्ट by: गुलफाम सैफी
हापुड़ न्यूज़ भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. चौधरी चरण सिंह के नाम से गांव नूरपुर क्षेत्र में विकास खंड (ब्लॉक क्षेत्र) बनने की घोषणा होने के उपलक्ष में चौधरी साहब की जन्मस्थली गांव नूरपुर भारत रतन, पूर्व प्रधानमंत्री स्व चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर मालार्पण किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि राष्ट्रीय लोकदल प्रदेश अध्यक्ष राम आशीष राय जी, प्रोफेसर अब्बास अली प्रदेश सचिव प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, हेमंत मिश्रा जी, नानक चंद शर्मा मोजपाल सिंह जी,सतेंद्र फौजी जी, विजेंद्र सिंह जी, बबल प्रधान जी, शिवकुमार जी, अमरपाल प्रधान जी, जगवीर प्रधान जी, ओमपाल प्रधान, संतु सिंह, मोनू चौधरी समस्त कार्यकर्तागण और ग्रामवासीगण उपस्थित रहे। सभी क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर है।
हापुड़ से स्टार भारत न्यूज़ 24 की रिपोर्ट।