दिनांक:08/12/2024
रिपोर्ट by: गुलफाम सैफी
हापुड़ न्यूज़ नहर पटरी पर बंदरों के आतंक से किसान और राहगीर परेशान शिकायतों के बावजूद भी प्रशासन बना हल्कान।
गढ़मुक्तेश्वर/जनपद की तहसील गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के अंतर्गत अनूप शहर मध्य गंग नहर की पटरी पर बंदरों का आतंक राहगीर और किसान हो रहे परेशान प्रशासन बना हल्कान।
आपको बता दें कि अनूपशहर नहर की पटरी के किनारे बंदरों के आतंक से राहगीर और किसान परेशान हो रहे हैं। जहां बंदरों के झुंड गन्ने एवं मटर की फसल को खुर्द-बुर्द कर बर्बाद कर रहे हैं। वहीं राहगीरों पर भी हमला करने में पीछे नहीं है। ग्रामीण और किसानों का कहना है कि क्षेत्र में आवारा पशु और बंदरों का बहुत बड़े पैमाने पर आतंक है। आवारा पशु और बंदरों से निजात दिलाने को लेकर एसडीम एवं डीएम को भी कई बार शिकायत थी पत्र देकर भारतीय किसान यूनियन के द्वारा मांग की गई है। लेकिन फिर भी प्रशासन हल्कान बना हुआ है।
हापुड़ से स्टार भारत न्यूज़ 24 की रिपोर्ट।