दिनांक:08/12/2024
रिपोर्ट by: गुलफाम सैफी
हापुड़ के थाना सिंभावली क्षेत्र अंतर्गत आने वाले गांव खुडलिया में साइबर ठगो ने धर्मेंद्र पुत्र ओमवीर के मोबाइल नंबर को हैक कर खाते से उड़ाए 5000 रुपए।
जनपद हापुड़:- साइबर ठगी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। थाना सिंभावली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव खुडलिया में साइबर ठगो ने धर्मेंद्र पुत्र ओमवीर के मोबाइल नंबर को हैक कर खाते से उड़ाए 5000 रुपए। खाते से 5000 रुपए कटने की जानकारी मिलते ही उन्होंने तुरंत बैंक मै जाकर अपना डेबिट कार्ड बंद कराया और पुलिस को इस धोखाधड़ी के बारे में सूचित किया। पीड़ित ने बताया कि सबसे पहले साइबर ठग ने मोबाइल नंबर को हैक किया। हैक की जानकारी तब हुई जब अपने ही मोबाईल नम्बर पर काल की कॉल रिंग तो गई लेकिन फोन पर नहीं आई तो पीड़ित ने पास ही जिओ सेंटर जाकर सिम की प्रॉब्लम बताई अपडेट के लिए आधार कार्ड माँगा गया जहां बताया गया कि आपका आधार कार्ड ब्लॉक है तो पीड़ित को शक हुआ कि शायद साइबर क्राइम का तो हाथ नहीं तभी पीड़ित ने बैंक जाकर खाता अमाउंट चेक किया तो बैंक खाते से 5000 रुपए ठग उड़ा चुके थे। बैंक प्रबंधक ने बताया कि इसमें हम कुछ नहीं कर सकते क्योंकि आपके 5000 रुपए यू पी आई आईडी से कटे है आप अपना डेबिट कार्ड को ब्लॉक कराओ। तुरंत ही डेबिट कार्ड को तुरंत ही ब्लॉक करा पीड़ित ने पुलिस को इस धोखाधड़ी के बारे में सूचित किया। साथ ही कार्रवाई की मांग करते हुए तहरीर दी है तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर इस मामले का पर्दाफाश किया जाएगा।
स्टार भारत न्यूज़ 24 की रिपोर्ट।