Download Our App

Follow us

आपका समाचार पत्र...

Home » उत्तर प्रदेश » पत्रकारों पर दबंगों की दबंगई नहीं ले रही थमने का नाम

पत्रकारों पर दबंगों की दबंगई नहीं ले रही थमने का नाम

दिनांक:10/12/2024

रिपोर्ट by: गुलफाम सैफी 

पत्रकारों पर दबंगों की दबंगई नहीं ले रही थमने का नाम प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री के द्वारा पत्रकारों की सुरक्षा के प्रति पुलिस को दिए आदेश हो रहे हलकान।

जनपद में दबंगों के द्वारा पत्रकारों के साथ गाली गलौज दबंगता दिखाने के मामले नहीं ले रहे। थमने का नाम तीन दिन में जिले में दो पत्रकारों को मारपीट कर दी गई। जान से मारने की धमकी और पुलिस बनी हुई है हलकान।
गौरतलब रहे की भारत के प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री तो राष्ट्र का चौथा स्तंभ कहे जाने वाले पत्रकारों की सुरक्षा के प्रति गंभीर नजर आ रहे हैं। और पत्रकारों को जान से मारने की धमकी एवं दबंगता दिखाने वाले लोगों पर कार्यवाही करने को लेकर पुलिस प्रशासन को सख्त दिशा निर्देश जारी किए हुए हैं। लेकिन पुलिस प्रशासन के लिए यह आदेश कोई मायने नहीं रखते हैं। जिसका जीता जागता उदाहरण जनपद में 2 दिन के अंतराल में देखने को मिला है।

जहां थाना बहादुरगढ थाना क्षेत्र के गांव सिकंदरपुर में पत्रकार के साथ गाली गलौज मारपीट गाड़ी में तोड़फोड़ करने को लेकर पत्रकार सोनू के द्वारा थाने में तहरीर देकर अपनी जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई गई है। तो वही हापुड़ नगर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मोहनलाल लज्जापुरी में 3 दिन पूर्व R हिंदुस्तान टीवी चैनल के पत्रकार रोहित को दबंगों के द्वारा रोक कर मारपीट कर गाली गलौच करने का मामला प्रकाश में आया था। जिसमें पीड़ित पत्रकार के द्वारा एस एस वी चौकी पर तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की गई थी। जिसमें उल्टा पुलिस ने दबंगों के दबाव में आकर पत्रकार को ही उठाकर 5 घंटे बंधक बना कर रखा। इन सभी तथ्यों के मददेनजर पुलिस के लिए प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री के आदेश कोई मायने नहीं रखते हैं।

ठीक वैसा ही मामला बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव सिकंदरपुर में पत्रकार के साथ हुए प्रकरण में देखने को मिल रहा है। जिसमें पीड़ित पत्रकार सोनू यादव पुत्र जयप्रकाश निवासी दीनानाथपुर पुठी गाजियाबादके द्वारा तहरीर देने के उपरांत भी पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। और दबंग पीड़ित पत्रकार को लगातार जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। बहादुरगढ़ पुलिस को शायद इंतजार है किसी बड़ी दुर्घटना होने का।

हापुड़ से स्टार भारत न्यूज़ 24 की रिपोर्ट।

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

JMS group of institutions Hapur की BBA अंतिम वर्ष की छात्रा हिमानी सिंह खण्डारी ने बॉक्सिंग चैंपियनशिप में किया नाम रोशन।

दिनांक:07/01/2025 रिपोर्ट by: शराफत सैफी JMS group of institutions Hapur की BBA अंतिम वर्ष की छात्रा हिमानी सिंह खण्डारी ने

Live Cricket