जनपद हापुड़
दिनांक:11/12/2024
रिपोर्ट by: जगदीश माकन
यूपी राज्य महिला आयोग के मा० सदस्य श्रीमती मीनाक्षी भराला द्वारा महिलाओं पर हो रहे उत्पीड़न को लेकर की गई जनसुनवाई।
जनसुनवाई के उपरांत महिला थाना कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, नगर पालिका तथा वन स्टाफ सेंटर का किया निरीक्षण:मा० सदस्य मीनाक्षी भराला।
हापुड़ उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग के मा० सदस्य श्रीमती मीनाक्षी भराला जी की अध्यक्षता में मेरठ रोड स्थित सिंचाई विभाग गेस्ट हाउस सभागार में जनसुनवाई का कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें जनपद में हिंसा से पीड़ित 18 महिलाओं की जनसुनवाई की गई जिसमें पारिवारिक विवाद ,दहेज उत्पीड़न, मारपीट संबंधित, महिलाओं के केस आए जिनका राज्य महिला आयोग सदस्य महोदया द्वारा संबंधित थानों के प्रभारी को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं जनसुनवाई में जनपद के उच्च अधिकारी अपर जिलाधिकारी,उप जिला अधिकारी,जिला सूचना अधिकारी, क्षेत्राधिकार नगर, महिला थाना प्रभारी, पंचायती राज विभाग ,जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला समाज कल्याण अधिकारी,जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला प्रोवेशन अधिकारी, के साथ समस्त अधिकारी उपस्थित रहे जिला प्रोबेशन अधिकारी जी के नेतृत्व में जनसुनवाई का आयोजन किया गया ।
शिकायती प्रार्थना पत्रों के त्वरित निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया ।जनसुनवाई कार्यक्रम के पश्चात महिला थाना , कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय नगर पालिका तथा वन स्टाफ सेंटर का निरीक्षण किया गया। इस दौरान जिला प्रोवेशन अधिकारी कार्यालय से पंकज यादव कनिष्ठ सहायक,मनीष,अमित संरक्षण अधिकारी, रविंद्र कुमार विधी सह परिवीक्षा अधिकारी, रोहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
हापुड़ से स्टार भारत न्यूज़ 24 की रिपोर्ट।