दिनांक:12/12/2024
रिपोर्ट by: जगदीश माकन
जनपद हापुड़
एक बार फिर सच की हुई जीत झूठी रिकॉर्डिंग द्वारा विद्युत विभाग के उच्च अधिकारियों को पत्रकारों के द्वारा किया गया था गुमराह बहुत जल्द होंगे रविन्द्र कुमार अपनी ड्यूटी पर।
रविन्द्र कुमार लाइन मैन की गई थीं सेवा समाप्त लाइन मेन का आरोप था कुछ पत्रकारों ने रचा था उन्हें हटाने षड्यंत्र पत्रकारों के द्वारा ग़लत व झूठी रिकॉर्डिंग को सुनकर एम डी ऑफिस विद्युत विभाग के उच्च अधिकारी द्वारा दिनांक 09/10/2024 को रविन्द्र कुमार लाइनमैन की कर दी गई थी सेवा समाप्त तभी से ही रविन्द्र कुमार लाइन मैन बहुत परेशान चल रहा था और तभी से ही रविन्द्र कुमार अपनी नौकरी को बहाल कराने के लिए लगा रहा था न्याय की गुहार आखिर एक छोटा सा संविदा कर्मी लाइन मैन रविन्द्र कुमार 8 हज़ार रुपए का वेतन मिलता था उन्हीं थोड़े से पेसो में चलता था अपना परिवार और अपने बच्चों का करता था पालन पोषण ईमानदारी के साथ करता था अपनी ड्यूटी एक झूठी रिकॉर्डिंग पत्रकार के कारण उन्हें बहुत दुःख उठाना पड़ा और रविन्द्र कुमार लाइन मैन ने दिखाई अपनी ईमानदारी की ताक़त और पहुंच गया हाईकोर्ट फ़िर हाई कोर्ट द्वारा आया फ़ैसला और खिल उठा रविन्द्र कुमार लाइनमैन का ख़ुशी से चेहरा कोर्ट से आया रविन्द्र कुमार लाइन मैन का बहाली का आर्डर जल्द पहुंचेंगे रविन्द्र कुमार अपनी ड्यूटी पर इस प्रकरण पर माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद द्वारा कथित पत्रकारों के खिलाफ भी नोटिस जारी किया गया है।
हापुड़ से स्टार भारत न्यूज़ 24 की रिपोर्ट।