Download Our App

Follow us

आपका समाचार पत्र...

Home » उत्तर प्रदेश » थाना हापुड़ नगर पुलिस की चैकिंग के दौरान हुई मुठभेड़।

थाना हापुड़ नगर पुलिस की चैकिंग के दौरान हुई मुठभेड़।

दिनांक:27/12/2024

जनपद हापुड़ 

कुछ दिन पहले चैन स्नैचिंग की अपराधि ने थाना हापुड़ नगर पुलिस की चैकिंग के दौरान हुई मुठभेड़ जवाबी कार्यवाही में एक बदमाश घायलावस्था में गिरफ्तार।

जिसके कब्जे से थाना हापुड़ नगर व हापुड़ देहात क्षेत्र से लूटी गयीं चेन को बेचकर प्राप्त हुए 13060/-रुपये नकद, एक चेन पीली धातु,अवैध तमंचा मय जिन्दा/खोखा कारतूस, स्कूटी व मोबाइल फोन बरामद।

गिरफ्तार/घायल बदमाश ने अपना नाम *मोहम्मद आमिर पुत्र आसमोहम्मद निवासी नई बस्ती जमालपुर थाना लोनी जनपद गाजियाबाद हाल पता मोहल्ला चैनापुरी थाना हापुड़ देहात जनपद हापुड़ बताया है। जो थाना हापुड़ देहात व हापुड़ नगर क्षेत्र में हुई चेन स्नैचिंग की घटना में वांछित चल रहा था।

गिरफ्तार/घायल बदमाश शातिर किस्म का अपराधी है, जिसके विरुद्ध जनपद हापुड़ गाजियाबाद में चेन स्नैचिंग/लूट व आर्म्स एक्ट आदि अपराधों के करीब आधा दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत होना पाया गया हैं तथा अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी अन्य जनपदों/थानों से की जा रही है।

घायल बदमाश को उपचार हेतु अस्पताल भिजवा दिया गया है एवं अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

हापुड़ से स्टार भारत न्यूज़ 24

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

JMS group of institutions Hapur की BBA अंतिम वर्ष की छात्रा हिमानी सिंह खण्डारी ने बॉक्सिंग चैंपियनशिप में किया नाम रोशन।

दिनांक:07/01/2025 रिपोर्ट by: शराफत सैफी JMS group of institutions Hapur की BBA अंतिम वर्ष की छात्रा हिमानी सिंह खण्डारी ने

Live Cricket