Download Our App

Follow us

आपका समाचार पत्र...

Home » Uttar pradesh » जनपद हापुड़ में पुलिस की बदमाशों से हुई मुठभेड़ 1 घायल सहित 02 बदमाश गिरफ्तार।

जनपद हापुड़ में पुलिस की बदमाशों से हुई मुठभेड़ 1 घायल सहित 02 बदमाश गिरफ्तार।

दिनांक:31/12/2024

रिपोर्ट by: नसीमुद्दीन मंसूरी

जनपद हापुड़ में पुलिस की बदमाशों से हुई मुठभेड़ 1 घायल सहित 02 बदमाश गिरफ्तार।

पनीर से भरी बुलेरो पिकअप गाड़ी लूटकर भाग रहे बदमाशों से थाना बहादुरगढ़ पुलिस की हुई मुठभेड़, क्रॉस फायरिंग में 01 घायल सहित 02 बदमाश गिरफ्तार।

जिनके कब्जे से लूटी गई पनीर से भरी बुलेरो पिकअप गाड़ी व 02 अवैध तमंचे मय 02 जिंदा व 02 खोखा कारतूस बरामद।

गिरफ्तार बदमाशों के 02 अन्य साथी मौके का फायदा उठाकर फरार हो गए, जिनकी गिरफ्तारी हेतु प्रयास किए जा रहे है।प्रारम्भिक पूछताछ में घायल/गिरफ्तार बदमाशों ने अपना नाम।

1-राहुल पुत्र प्रेमपाल निवासी ग्राम भैसोड़ा थाना स्याना जनपद बुलंदशहर

2- श्रवण पुत्र मूलचंद निवासी शिवपुरी कॉलोनी थाना स्याना जनपद बुलंदशहर बताया है।

गिरफ्तार बदमाश शातिर किस्म के अपराधी है, जिनके द्वारा अपने अन्य फरार साथियों के साथ मिलकर बीती रात थाना बहादुरगढ़ क्षेत्रांतर्गत चालक के साथ मारपीट कर उसकी पनीर से भरी बुलेरो पिकअप गाड़ी लूटने की घटना को अंजाम दिया गया था तथा गिरफ्तार अभियुक्त राहुल के विरुद्ध अभी तक लूट व आर्म्स एक्ट आदि अपराधों के करीब 03 अभियोग पंजीकृत होना पाया गया हैं तथा अभियुक्तों के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी अन्य जनपदों/थानों से की जा रही है।घायल बदमाश को उपचार हेतु अस्पताल भिजवा दिया गया है एवं अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

हापुड़ से नसीमुद्दीन मंसूरी की रिपोर्ट स्टार भारत न्यूज़ 24

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

उत्तर प्रदेश : मुस्लिम लड़की के पक्ष में चौथी बार थाने पहुँचे भाजपा विधायक नंद किशोर गुर्जर।

रिपोर्ट / नाज आलम ( सोर्स एक्स प्लेटफ़ॉर्म )    उत्तर प्रदेश ग़ाज़ियाबाद लोनी : गाजियाबाद की लोनी विधानसभा से

Live Cricket