दिनांक:10/01/2025
हापुड़ (यूपी)
रिपोर्ट by:गुलफाम सैफी संवाददाता
तेज रफ्तार अनियंत्रित कार एन एच -9 से 200 मीटर दूर गहरी खाई में गिरने पर बच्चों सहित कार सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल।
गढ़मुक्तेशर थाना सिम्भावली क्षेत्र के अंतर्गत गांव खुडलिया के निकट एन एच-9 पर दिल्ली से मुरादाबाद जाते हुए तेज रफ्तार के चलते अनियंत्रित होकर i20 कार गाड़ी DL 9C AA 0662 ड्राइवर के इमर्जेंसी ब्रेक लेने पर हाइवे से पलटती हुई लगभग 200 मीटर दूर गहरी खाई खेत में जा गिरी।जिसमें परिवार की महिलाएं बच्चे सहित पांच लोग सवार थे। जो कि बुरी तरह घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को नजदीकी अस्पताल भिजवाया। जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। साथ ही पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद गाड़ी को हाइड्रा क्रेन की मदद से खेत से बाहर निकलवाया है।
स्टार भारत न्यूज़ 24 की रिपोर्ट हापुड़