दिनांक:18/02/2024
रिपोर्ट by: इस्तेकार चौधरी
जनपद हापुड़ पिलखुवा
बच्चों बच्चों के विवाद मे बड़ो में हुई मारपीट मे दो घायलहापुड़ के कोतवाली पिलखुवा क्षेत्र के गांव सिखैड़ा में बच्चों के विवाद में दो पक्ष आपस में भिड़ गए। जिसमें महिला दो लोग घायल हो गए। पीडि़त परिवार ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है।मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली पिलखुवा के गांव सिखैड़ा निवासी मुबारिक ने बताया कि उसकी बहन अक्शा घर के बाहर खेल रही थी, तभी पड़ोसी राशिद के बच्चों से किसी बात को लेकर बच्चों में विवाद हो गया।
जिसपर उनकी ताई अफसाना राशिद से शिकायत करने पहुंची तो राशिद, साजिद, मुस्तकीम ने गाली गलौच करते हुए पिटाई शुरू कर दी। इसी बात को लेकर दोनो पक्षों मे जमकर मारपीट हो गयी जिसमें साजिद ने बहारी वस्तु से आरिफ सर पर वार किया और आरिफ व मुनफेद घायल हो गए दोनो पक्षो में हुई मारपीट में आसपास के लोगों ने बीच बचाव कराया जानकारी के अनुसार घायल आरिफ को मेरठ के किसी अस्पताल के लिये रैफर कर दिया गया है।
इस सम्बन्ध में कोतवाली प्रभारी रघुराज सिंह ने बताया कि दोनो पक्षों की ओर से तहरीर प्राप्त हुई है घायलों को उपचार के लिए भेजा गया है। तथा दोशियो के खिलाफ शख्त से शख्त कार्रवाई की जायेगी।
हापुड़ से स्टार भारत न्यूज़ 24 की रिपोर्ट।