दिनांक:21/02/2025
लोकेशन सीतापुर
रिपोर्ट by:सुफियान खान
पुलिस अधीक्षक श्री चक्रेश मिश्र द्वारा जनपद में वांछित/वारण्टियों की नियमानुसार गिरफ्तारी एवम् अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं।
सीतापुर उक्त निर्देश के क्रम में क्षेत्राधिकारी लहरपुर श्री सुशील कुमार यादव के निकट पर्यवेक्षण में थाना लहरपुर पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 95/25 धारा 115(2)/140(1)/191(2) बी.एन.एस. में वांछित/प्रकाश में आये 03 अभियुक्तों 1.लकीराज पुत्र सियाराम नि.मुगलपुर का पुरवा थाना लहरपुर सीतापुर 2.रामेंद्र कुमार पुत्र स्व. रामलखन नि.सैतियापुर थाना लहरपुर सीतापुर 3.लालता प्रसाद पुत्र रामसागर नि.सैतियापुर थाना लहरपुर सीतापुर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। कल को थाना लहरपुर पर वादिनी श्रीमती बिंदेश्वरी द्वारा अपने पुत्र महेश उम्र 25 वर्ष को बस से अपहरण एवम् मारपीट की सूचना दी गयी थी जिसपर थाना लहरपुर पर मु.अ.सं. 95/25 उपरोक्त पंजीकृत करते हुए टीम गठित कर अपहृत की बरामदगी एवम् आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास के क्रम में ग्राम बसंतीपुर, हजाराबाग से अपहृत महेश उपरोक्त को सकुशल बरामद किया गया एवम् घटना में संलिप्त वांछित आरोपी लकीराज एवम् प्रकाश मे आये अन्य अभियुक्तों रामेंद्र व लालता प्रसाद उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया है। घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को अंतर्गत धारा 207 एमवी एक्ट के तहत सीज किया गया है। अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया गया ग्राम सैतियापुर में मकानों का सत्यापन/जियो टैगिंग हो रहा था जिस पर वादिनी के पुत्र द्वारा भी अपने मकान के सत्यापन हेतु कहा गया जिसको लेकर तत्समय दोनो पक्ष में विवाद होने पर आसपास के लोगो द्वारा समझा बुझा दिया गया था। इसी बात की रंजिश को लेकर अभियुक्तगण द्वारा वादिनी के पुत्र महेश उपरोक्त को लालपुर बाजार से लखनऊ की बस पकड़ते समय मारपीट कर मोटरसाइकिल से अगवा कर ले गये थे। घटना में संलिप्त एक अन्य फरार अभियुक्त की भी शीघ्र गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं। अभियुक्तगण का चालान मा.न्यायालय किया गया है।
पुलिस टीम -प्रभारी निरीक्षक श्री विजयेंद्र सिंह, उ.नि.श्री धर्मेंद्र बहादुर सिंह, आरक्षी राहुल, आऱक्षी सचिन यादव
स्टार भारत न्यूज़ 24 की रिपोर्ट।