दिनांक:21/02/2025
जनपद हापुड़
रिपोर्ट by: शराफत सैफी
जेएमएस वर्ल्ड स्कूल के छात्रों ने मथुरा में आयोजित शूटिंग प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
जेएमएस वर्ल्ड स्कूल से जिला राइफल एसोसिएशन मथुरा में आयोजित शूटिंग प्रतियोगिता में वीर दीक्षित, नैतिक गहलोत, दिव्यांश सिंह सिद्धार्थ, कार्तिक शर्मा, हार्दिक गहलोत और अभिनव तोमर ने अविश्वसनीय उपलब्धि हासिल की।
वीर और नैतिक के लिए व्यक्तिगत स्वर्ण पदक, साथ ही नैतिक, हार्दिक और अभिनव के लिए टीम स्वर्ण पदक और वीर, दिव्यांश और कार्तिक के लिए टीम रजत पदक के साथ उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण का अद्भुत नतीजा देखने मिला ।
पूरे जेएमएस परिवार को इन प्रतिभाशाली छात्रों पर गर्व है । विद्यालय प्रबंधक डॉ आयुष सिंघल ने उनकी सफलता , उनके कौशल और दृढ़ता से खेलने के लिए बधाई दी। विद्यालय प्रधानाचार्य डॉ निधि मलिक ने विद्यार्थियों के कोच अकुंश चौधरी के समर्पण तथा उनकी मेहनत को भी सराहा जिसकी वजह से विद्यार्थी नित नये कीर्तिमान स्थापित कर रहे है ।
हापुड़ से स्टार भारत न्यूज़ 24 की रिपोर्ट।