Download Our App

Follow us

आपका समाचार पत्र...

Home » Uttar pradesh » यूपी बुलंदशहर में पवित्र जल को कारागार के अधिकारियों द्वारा ताजे पानी से भरे कुंडों में मिलाकर बंदियों को स्नान कराया।

यूपी बुलंदशहर में पवित्र जल को कारागार के अधिकारियों द्वारा ताजे पानी से भरे कुंडों में मिलाकर बंदियों को स्नान कराया।

दिनांक:21/02/2025

रिपोर्ट by: मोहसिन खान 

बुलंदशहर यूपी 

यूपी बुलंदशहर में पवित्र जल को कारागार के अधिकारियों द्वारा ताजे पानी से भरे कुंडों में मिलाकर बंदियों को स्नान कराया।

वैश्विक स्तर पर भारत को गौरवान्वित कर नये नये कीर्तिमान स्थापित कर रहा महाकुंभ महोत्सव 2025 का यह अद्भुत अमृतकाल जो 144 वर्षों के बाद प्रयागराज के त्रिवेणी संगम पर दिनांक 13 जनवरी 2025 से 26 फरवरी 2025 तक मनाया जा रहा है, जिसके शुद्ध एवं पवित्र जल में करोडों श्रद्धालुओं एवं धार्मिक अखाड़ों के साधु-संतों द्वारा डुबकी लगाकर शाही स्नान कर अपने जीवन को सफल किया जा रहा हैं। ऐसे में कारागार की चार दीवारियों में बंद समाज का एक वर्ग, स्नान कर चुके करोड़ों श्रद्धालुओं की संख्या में अपने आपको सम्मिलित किये जाने से कैसे और क्यों वंचित रहे। हम भारतवासी सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय, वसुधैव कुटुम्बकम की भावना पर विश्वास करते हैं। अपनी इसी प्रवृत्ति एवं पुण्य विचार के निहित शासन एवं कारागार मुख्यालय द्वारा दिनांक 21.02.2025 को प्रातः काल 08.30 बजे का मुहूर्त महाकुम्भ से लाये गये पावन जल से बंदियों को स्नान कराये जाने के लिए निश्चित किया गया। इसी संकल्प को सिद्ध करने के उद्देश्य से आज दिनांक 21.02.2025 को जिला कारागार बुलन्दशहर के अधिकारियों द्वारा विशेष तैयारियां करते हुए त्रिवेणी संगम का पावन जल कारागार पर लाये जाने की व्यवस्था की गई तथा पूर्ण श्रृद्धा भाव से विधि विधान के साथ त्रिवेणी संगम से लाये गये इस पवित्र जल को कलश में भरकर मंत्रोच्चारण के साथ पूजा अर्चना करते हुए अहाते में स्थापित कुंडों के पानी में मिलाकर सम्पूर्ण पानी को अमृतमय किया गया।

सांस्कृतिक मान्यताओं के अनुसार अमृत की एक बूॅद जहॉ भी गिरती है वह धरा/पानी का प्रत्येक अणु और उसके आस-पास का प्रत्येक कण पूर्ण रूप से अमृतमय हो जाता है और जब यह अमृत साधु संतों एवं भक्तों के दिव्य शरीर से स्पर्श करता हैं तो इसकी महिमा ओर भी निराली और पाप नाशनी हो जाती हैं। इसी भावना के साथ त्रिवेणी संगम से लाये हुए पवित्र जल को कारागार के अधिकारियों द्वारा अहाते में स्थापित ताजे पानी से भरे कुंडों में मिलाकर बंदियों को स्नान कराया गया। बंदियों द्वारा भी पूर्ण उत्साह एवं श्रृद्धा के साथ संगम के पवित्र जल से स्नान कर अपने जीवन को धन्य किया तथा हर हर गंगे एवं महादेव की जय जयकार करते हुए इस धार्मिक यात्रा में सम्मिलित हुए।

स्टार भारत न्यूज़ 24 की रिपोर्ट।

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

Live Cricket