भारत से पाकिस्तान पहुंची अंजू ने नसरुल्लाह के साथ शादी कर ली है. अंजू ने ईसाई धर्म छोड़कर इस्लाम धर्म अपना लिया और नया इस्लामी नाम फातिमा रख लिया. मंगलवार (25 जुलाई) को दोनों की शादी का वीडियो भी सामने आया है. अंजू और नसरुल्लाह की शादी दीर अपर के डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में हुई. शादी के बाद अंजू ने कहा कि मैं बहुत खुश हूं. मेरे पास कम समय है, मुझे फिर यहां आना चाहिए,
अंजू का जन्म उत्तर प्रदेश के कैलोर गांव में हुआ था और वह राजस्थान के अलवर में रहती थी. नसरुल्लाह और अंजू की दोस्ती 2019 में फेसबुक के जरिए हुई थी. बीते दिन ही नसरुल्लाह ने अंजू से प्रेम संबंध होने के दावों को खारिज करते हुए कहा था कि उनकी शादी करने की कोई प्लानिंग नहीं है और अंजू वीजा की अवधि पूरी होने पर 20 अगस्त को स्वदेश लौट जाएगी.
अब दोनों की शादी करने की खबर सामने आई. दोनों का एक वीडियो भी सामने आया है. अंजू पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा सूबे के कबाइली जिले ऊपरी दीर में नसरुल्लाह से मिलने गई थी. अंजू पहले से शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं।अधिक जानकारी के बने रहे स्टार भारत न्यूज़ 24 के साथ।