हापुड़ :मेरी माटी मेरा देश” कार्यक्रम के अन्तर्गत जनता को संदेश
मेरी माटी मेरा देश अभियान के अन्तर्गत विगत् वर्ष 15 अगस्त 2022 हेतु भारत सरकार द्वारा हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम चलाया गया था उसी की तर्ज पर सरकार द्वारा इस वर्ष 15 अगस्त, 2023 के लिये “मेरी माटी मेरा देश’ अभियान चलाया जायेगा। यह जानकारी जनपद की जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा के द्वारा मुख्य सचिव महोदया की अध्यक्षता में लखनऊ में आयोजित 26 जुलाई 2023 की बैठक में मिली सूचना के उपरान्त दी गयी हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि इस अवसर पर ग्रामीण क्षेत्रों में विकास खण्डवार व ग्राम पंचायत स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। नगरीय क्षेत्रों में मुख्य कार्यक्रम कर्तव्यपथ नई दिल्ली व सी०जी० सिटी लखनऊ में होगा। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में मेरी माटी मेरा देश’ अभियान के अन्तर्गत शिलाफलकम का समपर्ण, पंचपर्ण शपथ जिसमें 15 अगस्त, 2023 को शहीद स्मारक स्थलों पर एकत्रित होकर पंचप्रण शपथ ली जायेगी। जनपदों की सभी ग्राम पंचायतों में एक स्थान चिन्हित कर 75 पौधे रोपित कर अमृतवाटिका विकसित की जायेगी और स्वतंत्रता संग्राम सैनानियो थल सेना, जल सेना व वायु सेना, केन्द्रीय पुलिस बल तथा राज्य पुलिस के शहीदों के परिवारजनों का सम्मान होगा। प्रत्येक कार्यक्रम स्थल पर राष्ट्रीय ध्वज फैराने के साथ-साथ राष्ट्रीयगान भी किया जायेगा। ब्लॉक स्तर, नगर पालिका स्तर व निगमों पर आयोजित कार्यक्रम के अन्तर्गत एकत्रित की गयी मिट्टी का कलश लेकर युवा मंगलदल, महिला मंगलदल, नेहरू युवा केन्द्र, स्काउट गाईड. एन. सी.सी. एवम् अन्य संस्थाओं के युवा मिट्टी लेकर अपने-अपने ब्लॉक पर एकत्रित होंगे। 09 अगस्त 2023 से 15 अगस्त, 2023 तक अलग-अलग तिथिवार कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। जनपद के सभी विद्यालयों में आजादी के नायकों पर आधारित एकल अभिनव प्रतियोगिता, स्लोगन, लेखन व चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित होंगी। शहीद स्मारको / स्थलों पर पुलिस / पी०ए०सी० बैंड द्वारा राष्ट्र भक्ति गीतो का वादन व स्वतंत्रता सैनानियों के परिवारजनों का सम्मान किया जायेगा। सम्बन्धित विभागों के स्तर पर पंचायत प्रमुखों के साथ आउटरीच सत्र प्रत्येक गांव में पौधा वितरन व बिक्री स्थलों को चिन्हित किया जाये। स्वयं सहायता समूहों से मिट्टी के कलश व दिये तैयार कराये जायें। सभी सरकारी भवनों / संस्थानों में पंचप्रण प्रतिज्ञा लेनी होंगी। जिसमें स्थानीय नेता प्रतिभाग करेंगे। सरकारी राशन की दुकानों पर मिट्टी के दियों का वितरन हो । बिक्री नेटवर्क के रूप में विशाल नेटवर्क का लाभ उठाया जायेगा। पहले से रिकार्ड किये गये संदेश व जिंगल कार्यक्रम की जानकारी इन दुकानों में और इसके आस-पास माईक द्वारा दी जाये। अभियान के वेबसाईट से लिंक करने वाली दुकानों के आस-पास स्कैन करने वाली स्टेण्डी व लोग शपथ लेते हुये सेल्फी अपलोड करें। रंजना शर्मा जिला सूचना अधिकारी हापुड़।
स्टार भारत न्यूज़ 24 की रिपोर्ट।