Download Our App

Follow us

आपका समाचार पत्र...

Home » Uncategorized » arthquake Delhi: दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के तेज झटके, 5.8 थी तीव्रता दिल्ली एनसीआर मे एक बार फिर महसूस किए झटके।

arthquake Delhi: दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के तेज झटके, 5.8 थी तीव्रता दिल्ली एनसीआर मे एक बार फिर महसूस किए झटके।

दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. इसकी तीव्रता 5.8 दर्ज की गई. देर शाम 9 बजकर 34 मिनट पर ये झटके महसूस किए गए है.

Earthquake Today in Delhi NCR : दिल्ली-एनसीआर में शनिवार रात भूकंप के झटके महसूस किए गए। शुरुआती जानकारी के मुताबिक भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान का हिंदूकुश रहा।

Star Bharat News 24: दिल्ली-एनसीआर में शनिवार रात करीब 9.34 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के ये झटके फरीदाबाद, गुरुग्राम, जम्मू-कश्मीर समेत पाकिस्तान और अफगानिस्तान के कई इलाकों में महसूस हुए। भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान का हिंदूकुश पर्वत रहा, जहां रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.8 मापी गई। झटकों से घबराकर लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकलकर सुरक्षित स्थानों पर जा पहुंचे।

भूकंप के झटके न केवल दिल्ली-एनसीआर में महसूस किए गए बल्कि जम्मू-कश्मीर, अफगानिस्तान और पाकिस्तान के भी कुछ इलाकों में महसूस हुए। हालांकि अभी तक कहीं से भी किसी प्रकार के नुकसान की जानकारी सामने नहीं आई है।

क्यों आता है भूकंप? 

भूकंप तब आता है जब पृथ्वी की सबसे बाहरी परत के बड़े टुकड़े अचानक एक दूसरे के पीछे चले जाते हैं। शोधकर्ताओं के मुताबिक, तुर्किये का भूकंप एक स्ट्राइक-स्लिप भूकंप था। इसे समझने से पहले हमें पृथ्वी की संरचना को समझना होगा। पृथ्वी अलग-अलग हिस्सों में बंटी हुई है। ये हिस्से एक फॉल्ट लाइन पर मिलते हैं, जहां प्लेटें आमतौर पर एक-दूसरे से टकराती हैं। लेकिन कभी-कभी तनाव बहुत ज्यादा बढ़ जाता है, तब प्लेटें बड़ी मात्रा में ऊर्जा निकालते हुए एक-दूसरे को तेजी से पार करती हैं। इस स्थिति में, दो प्लेटें एक-दूसरे को झटके देते हुए दो अलग-अलग दिशाओं में चली जाती हैं। यही प्रक्रिया भूकंप आने का कारण बनती दिखी।

Star bharat news 24 report।

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

Live Cricket