Download Our App

Follow us

आपका समाचार पत्र...

Home » Uncategorized » भोपाल मध्यप्रदेश: CM न रहो तो होर्डिंग से फ़ोटो एैसे ग़ायब होता है जैसे गधे के सिर से सींग, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का छलका दर्द।

भोपाल मध्यप्रदेश: CM न रहो तो होर्डिंग से फ़ोटो एैसे ग़ायब होता है जैसे गधे के सिर से सींग, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का छलका दर्द।

रिपोर्ट – नाज आलम ( सोर्स एक्स प्लेटफ़ॉर्म ) 

 

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का एक वीडिया वायरल हो रहा है। एक कार्यक्रम में वह कहते नजर आ रहे हैं कि सीएम नहीं रहो तो होर्डिंग से फोटो ऐसे गायब होते हैं जैसे गधे के सिर से सींग।

 

भोपाल मध्यप्रदेश : मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का एक VIDEO सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। एक कार्यक्रम में पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान कहते नजर आ रहे हैं कि राजनीति भी बड़ा मजेदार क्षेत्र है। इसमें मोदी जी जैसे नेता भी हैं जो देश के लिए जीते हैं। कई ऐसे भी हैं जो रंग देखते हैं। मुख्यमंत्री रहो तो ऐसे लोग कहते हैं भाई साहब आपके चरण तो कमल के समान हैं। बाद में सीएम नहीं रहो तो होर्डिंग से फोटो ऐसे गायब होते हैं जैसे गधे के सिर से सींग…

बताया जाता है कि चौहान रविवार को भोपाल के नीलबड़ इलाके में ब्रह्माकुमारीज के एक समारोह को संबोधित कर रहे थे। शिवराज सिंह चौहान ने अपने संबोधन में कहा कि जब हम दूसरों के लिए काम करने का लक्ष्य तय कर लें तो जिंदगी आनंद से भर जाती है। मुझे अभी भी एक मिनट की फुर्सत नहीं है। मैं लगातार काम में लगा हूं। यह अच्छा हुआ कि थोड़ा राजनीति से हटकर काम करने को मिल रहा है। राजनीति में भी बहुत अच्छे और समर्पित कार्यकर्ता मौजूद हैं।

रेडीम वॉल बाउंड्री, सीमेंट बेंच, चेंबर, इंटरलॉकिंग ईंट, डिवाइडर, पोल, सीमेंट जाली, ट्रीगार्ड, सर्विस दिल्ली, यूपी, बिहार, हरियाणा, उत्तराखंड, मध्यप्रदेश, पंजाब, सम्पर्क सूत्र – 9454253058, 9935597757

शिवराज सिंह चौहान आगे कहते हैं कि राजनीति में मोदी जी जैसे नेता है जो देश के लिए जीते हैं। कई लोग ऐसे भी होते हैं जो रंग देखते हैं। मुख्यमंत्री हैं तो भाई साहब आपके चरण तो कमल के समान हैं। कर कमल हो जाते हैं। चरण कमल हो जाते हैं। बाद में सीएम नहीं रहे तो होर्डिंग से फोटो ऐसे गायब हो जाते हैं जैसे गधे के सिर से सींग… शिवराज सिंह चौहान की यह बात सुनकर सभा में ठहाके लगते हैं। खुद शिवराज भी खिलखिला पड़ते हैं। राजनीति बड़ा मजेदार क्षेत्र है।

हाल ही में शिवराज अपने गृह जिले सीहोर पहुंचे थे। इस दौरान कुछ महिलाएं फूट-फूटकर रोने हुए शिवराज से कहने लगी थीं कि आप हमें छोड़कर मत जाइए। वहीं शिवराज सिंह चौहान भी महिलाओं को रोते देख भावुक हो गए थे। उन्होंने बहनों से कहा था कि मैं आप सबको छोड़कर कहीं नहीं जा रहा हूं। मैं हमेशा आप सबके साथ हूं। इसके बाद शिवराज सिंह चौहान ने एक कार्यक्रम में कहा था कि कई बार राजतिलक होते-होते वनवास हो जाता है। शिवराज का यह बयान भी खूब वायरल हुआ था।

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

तेज रफ्तार अनियंत्रित कार एन एच -9 से 200 मीटर दूर गहरी खाई में गिरने पर बच्चों सहित कार सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल।

दिनांक:10/01/2025 हापुड़ (यूपी) रिपोर्ट by:गुलफाम सैफी संवाददाता  तेज रफ्तार अनियंत्रित कार एन एच -9 से 200 मीटर दूर गहरी खाई

Live Cricket