UP Transfer Breaking: उत्तर प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है. सुधीर कुमार (IAS 2018) CDO कानपुर नगर को नगर आयुक्त कानपुर नगर बनाया गया है. दीक्षा जैन (IAS 2019) CDO फ़िरोज़ाबाद को CDO कानपुर नगर बनाया गया गया है. वहीं शत्रुघ्न बैश्य (IAS 2018) सचिव कानपुर विकास प्राधिकरण कानपुर नगर को CDO फ़िरोज़ाबाद बनाया गया है. बता दें कि हाल ही में कानपुर नगर निगम में महापौर प्रमिला के साथ अधिकारियों की बन नहीं रही थी. बैक डेट में महापौर के सामने लाई गई एक फाइल को उन्होंने फेंक दिया था. इसके बाद कानपुर नगर निगम में अधिकारी और मेयर का विवाद सामने आया था. इसके बाद में मुख्य विकास अधिकारी को नगर आयुक्त बना दिया गया है.
IAS सुधीर कुमार 2018 बैच जो कि अब तक CDO कानपुर थे, उन्हें नगर आयुक्त कानपुर बनाया गया है. इसी कड़ी में IAS प्रेरणा सिंह (2017 बैच) ACEO ग्रेटर नोएडा बनाए गईं हैं. IAS दीक्षा जैन (2019 बैच) CDO फिरोजाबाद को CDO कानपुर नगर बनाया गया है.
3 सीनियर PCS अफसरों का ट्रांसफर
वहीं तीन सीनियर PCS अफसरों का ट्रांसफर भी हुआ है. सिद्धार्थ एडीएम-एफआर कानपुर बनाए गए हैं. मंगलेश दुबे ADM प्रशासन नोएडा बनाए गए और विमल किशोर गुप्ता ADM न्यायिक मेरठ बने l
NEWS SOURCE Credit : lalluram