Download Our App

Follow us

आपका समाचार पत्र...

Home » देश » नीतीश पर तेजस्वी ने फिर कसा तंज, जेडीयू सांसद की बेबसी देखिए, छोटा बाबू भी फोन नहीं उठा रहा

नीतीश पर तेजस्वी ने फिर कसा तंज, जेडीयू सांसद की बेबसी देखिए, छोटा बाबू भी फोन नहीं उठा रहा

बिहार के नेता प्रतिपक्ष इन दोनों विदेश यात्रा पर हैं पत्नी और बेटी के साथ दुबई की सैर कर रहे हैं लेकिन सोशल मीडिया के माध्यम से उनकी राजनीति जारी है एक बार फिर बिहार सरकार पर बड़ा हमला बोला है सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक पर जेडीयू सांसद का एक वीडियो पोस्ट करके उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसा है। उन्होंने कहा है कि बिहार में अधिकारी किसी से नहीं डरते। यही वजह है कि डीएम एसपी की बात छोड़िए, छोटा बाबू भी संसद का फोन नहीं उठाता है। उन्होंने आरोप लगाया है कि सीएम किसी से भी फीडबैक नहीं लेते हैं।

तेजस्वी यादव ने विदेश की धरती से नीतीश कुमार के खिलाफ सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट किया है। उन्होंने एक वीडियो भी जारी किया है जो जेडीयू सांसद सुनील कुशवाहा का है। सांसद अधिकारियों को फोन करके अपनी बेबसी दिखा रहे हैं। वीडियो में बाल्मीकि नगर से जदयू के सांसद सुनील कुशवाहा एक अधिकारी को फोन करके कह रहे हैं कि आपको सुबह से फोन किया जा रहा है, लेकिन आप फोन तक नहीं उठाते। इससे सरकार की बदनामी होती है। तेजस्वी ने इस वीडियो को हथियार बनाकर नीतीश कुमार पर व्यंग की तीर चला दिया है।

तेजस्वी यादव ने लिखा है- ये वाल्मीकिनगर से जदयू के सांसद है। नौकरशाही से त्रस्त बेचारे सांसद महोदय की बेबसी और बेचारगी देखिए। DM-SP को तो छोड़िये सुबह से फोन किए जा रहे है लेकिन छोटा बाबू भी फोन नहीं उठा रहा।नेताओं को सरकार की बदनामी का डर रहता है लेकिन DK-NK मॉडल पर चल रहे बिहार के अधिकारियों को किसी का डर नहीं है? तेजस्वी यादव ने अपने पोस्ट में लिखा है कि CM को तो होश ही नहीं है। CM अपने ही दल के नेताओं के फीडबैक पर काम नहीं करते विपक्ष की तो छोड़ ही दीजिए। तेजस्वी यादव के इस ताजा सोशल मीडिया पोस्ट से राजनीति गर्म हो गई है।

NEWS SOURCE Credit : livehindustan

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

Live Cricket