Download Our App

Follow us

आपका समाचार पत्र...

Home » मनोरंजन » HiBox App Scam: दिल्ली पुलिस ने भेजा समन, 500 करोड़ के हाईबॉक्स मोबाइल ऐप स्कैम में फंसी रिया चक्रवर्ती, एल्विश यादव-भारती सिंह

HiBox App Scam: दिल्ली पुलिस ने भेजा समन, 500 करोड़ के हाईबॉक्स मोबाइल ऐप स्कैम में फंसी रिया चक्रवर्ती, एल्विश यादव-भारती सिंह

HiBox App Scam: 500 करोड़ के हाईबॉक्स मोबाइल ऐप से जुड़े एक घोटाले मामले में एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty), कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) और यूट्यूबर एल्विश यादव (Elvish Yadav) बुरी तरह फंस गए हैं। 500 करोड़ के इस घोटाले में दिल्ली पुलिस ने रिया चक्रवर्ती , कॉमेडियन भारती सिंह और यूट्यूबर एल्विश यादव समेत कई यूट्यूबर्स और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स को समन भेजा है। इन लोगों ने इंटेरेस्ट रिटर्न के वादे के साथ हजारों लोगों को लुभाया है।

इस स्कैम में दिल्ली पुलिस को 500 से ज्यादा शिकायतें मिली थीं कि उनके फेवरेट सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स और यूट्यूबर्स के प्रमोशनल वीडियोज देखने के बाद उन्होंने इस ऐप में इंवेस्ट किया था। इनपर 30 हजार लोगों के साथ स्कैम करने का आरोप भी दर्ज कराया गया है। न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक पुलिस कमिश्नर हेमंत तिवारी ने कहा, ‘HIBOX एक मोबाइल एप्लिकेशन है जो एक प्लान के तहत किए गए घोटाले का हिस्सा था। आवेदन के जरिए आरोपी ने रोजाना एक से पांच प्रतिशत और एक महीने में 30 से 90 प्रतिशत तक की गारंटीशुदा रिटर्न का वादा किया था। पुलिस ने ये जानकारी भी दी कि इस मामले के मुख्य आरोपी शिवराम (30), जो चेन्नई का रहने वाला है, उसे पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

इन यूट्यूबर्स और इंफ्लुएंसर्स के खिलाफ मामला दर्ज
रिया चक्रवर्ती, कॉमेडियन भारती सिंह और यूट्यूबर एल्विश यादव के अलावा यूट्यूबर सौरव जोशी, हर्ष लिंबाचिया, अभिषेक मल्हान, दिलराज सिंह रावत, पूरव झा, लक्ष्य चौधरी, आदर्श सिंह और अमित जैसे यूट्यूबर्स के खिलाफ हाईबॉक्स मोबाइल ऐप स्कैम मामले में शिकायत दर्ज कराई गई है।

ईजीबज और फोनपे की जांच कर रही पुलिस
पुलिस ने एक बयान में यह भी कहा है कि वो दो पेमेंट प्लेटफार्मों- ईजीबज और फोनपे की भी जांच कर रही है। क्योंकि इन ऐप्स ने भारतीय रिजर्व बैंक की गाइडलाइन्स को फॉलो नहीं किया है।

NEWS SOURCE Credit : lalluram

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

Live Cricket