Download Our App

Follow us

आपका समाचार पत्र...

Home » भारत » Cricket News: आईसीसी वर्ल्ड कप में कमाल करने के बाद मोहम्मद शमी के हाथ चूमे अश्विन ने।।

Cricket News: आईसीसी वर्ल्ड कप में कमाल करने के बाद मोहम्मद शमी के हाथ चूमे अश्विन ने।।

World cup news

रिपोर्ट by: शराफत सैफी

World cup cricket news:जैसे ही मोहम्मद शमी सेमीफाइनल में 7 विकेट चटकाने के बाद ड्रेसिंग रूम पहुंचे, आर. अश्विन ने उनके हाथ चूम लिए। अश्विन ने कहा, मोहम्मद शमी ने अकेले दम पर भारत को वर्ल्ड कप का पहला फाइनलिस्ट बना दिया। विकेट बल्लेबाजी के लिए अनुकूल था, ऐसे में 7 विकेट हासिल करना बताता है कि मोहम्मद शमी कितने महान गेंदबाज हैं। भारत न्यूजीलैंड के खिलाफ 398 के टारगेट का बचाव कर रहा था। मोहम्मद शमी ने 39 के स्कोर पर न्यूजीलैंड के दोनों सलामी बल्लेबाजों को लौटा दिया। यहां से तीसरे विकेट के लिए केन विलियमसन और ग्लेन फिलिप्स के बीच 148 गेंद पर 181 रन की साझेदारी हो गई। लग रहा था कि यह मैच भारत के हाथ से रेत की तरह फिसल रहा है। वानखेड़े स्टेडियम में भी सन्नाटा पसर गया था।

33वें ओवर में कप्तान रोहित ने विकेट की उम्मीद में मोहम्मद शमी की तरफ गेंद उछाली। दूसरी गेंद पर 69 रन बनाकर विलियमसन और चौथी गेंद पर टॉम लैथम बगैर खाता खोले पवेलियन पहुंच चुके थे। 220 पर 2 आउट से स्कोर 220 पर 4 आउट हो गया। यह मैच का टर्निंग पॉइंट था। जिस डेरिल मिचेल ने न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा 134 रन बनाए, वह भी 46वें ओवर में मोहम्मद शमी का शिकार बने। टिम साऊदी और लॉकी फर्ग्यूसन को 49वें ओवर में रवाना कर मोहम्मद शमी ने भारत को 70 रन से जीत दिला दी। भारत इतिहास में कभी न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच नहीं जीत पाया था। भारत ने कभी वानखेड़े में भी कोई सेमीफाइनल मैच नहीं जीता था। मोहम्मद शमी ने अपनी गेंदबाजी से इतिहास बदल दिया। के साथ सेमीफाइनल के हीरो मोहम्मद शमी को फाइनल के लिए ऑल द बेस्ट विश आने शुरू हुआ।

Star bharat News 24 की खास रिपोर्ट।

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

Live Cricket